बुरहानपुर : मामला बुरहानपुर जिले के नेपानगर कस्बे के घागरला नावरा सड़क मार्ग का हैं जहा झाड़ियों में छिपे तेंदुए ने बाइक चालक पर हमला कर दिया और तेंदुए का पंजा बाइक चालक के पैर में लगने से वह घायल हो गया. घायल युवक कलीम कुरैशी ग्राम नावरा का निवासी बताया जा रहा है वही घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में किया भर्ती किया गया हैं.