25.1 bhopal
Subscribe
होम स्टेट न्यूज देश विदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्डलाइफ
---Advertisement---

उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में गर्भगृह में श्रद्धालुओं को प्रवेश देने से जुड़ी व्यवस्था का किया गया डिजिटलीकरण,पढ़े क्या हुआ बदलाव

उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर में गर्भगृह में श्रद्धालुओं को प्रवेश देने से जुड़ी व्यवस्था में एक बार फिर बदलाव कर दिया गया है । यहाँ जलाभिषेक की 1500 रूपए वाली रसीदों की काला बाजारी को रोकने ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर में गर्भगृह में श्रद्धालुओं को प्रवेश देने से जुड़ी व्यवस्था में एक बार फिर बदलाव कर दिया गया है । यहाँ जलाभिषेक की 1500 रूपए वाली रसीदों की काला बाजारी को रोकने के लिए श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने बारकोड स्कैन के बाद ही श्रद्धालुओं को प्रवेश देने की व्यवस्था लागू कर दी है ।

दरअसल उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में गर्भगृह की रसीदों की काला बाजारी होने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया था । दर्शन हेतु यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं ने मंदिर समिति के कर्मचारी, गार्ड और पुलिसकर्मियों पर  जलाभिषेक की 1500 रुपए की रशीद लेने के बाद उन्हें ब्लैक करने के आरोप लगाए थे ।  कालाबाजारी सामने आने के बाद अब श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने व्यवस्था बदल दी है । अब से जो भी श्रद्धालु अन्नक्षेत्र के पास बने काउंटर से गर्भगृह में जलाभिषेक प्रवेश की 1500 रूपए वाली रसीद कटाएंगे, वहीं उनका फोटो भी लिया जाएगा । फोटोयुक्त और बारकोड युक्त रसीद लेने के बाद जब श्रद्धालु मंदिर के सभामंडप में पहुंचेंगे तो यहां तैनात कर्मचारी द्वारा रसीद का बारकोड स्कैन किया जाएगा । बारकोड स्कैन करते ही स्क्रीन पर श्रद्धालु का फोटो व अन्य जानकारी भी सामने आ जाएगी । इस नई व्यवस्था से यह सुनिश्चित हो सकेगा कि गर्भगृह में प्रवेश की रसीद विधिवत तरीका अपनाकर ही ली गई है । इस नई व्यवस्था से श्रद्धालुओं को दर्शन भी सुगमता से हो सकेंगे ।

Leave a Comment