मध्यप्रदेश के आदिवासी जिले डिंडौरी से एक बड़ी और दुखद खबर निकालकर सामने आ रही है, जिले के शहपुरा तहसील में पदस्थ एसडीएम निशा नापित की मौत होने की सूचना मिल रही है। सीने में दर्द होने के चलते रविवार दोपहर लगभग 3 बजे उनके पति मनीष शर्मा उन्हें शहपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे थे। यहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने के बाद कलेक्टर विकास मिश्रा, पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल सहित अधिकारी अस्पताल पहुंचे। वही मौत की असल वजह पीएम के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।
दोपहर को अचानक बिगड़ी तबीयत
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एसडीएम आवास पर निशा नापित के साथ उनके पति मनीष शर्मा थे। दोपहर लगभग 3 बजे अचानक तबीयत खराब हुई, तो उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा में भर्ती करवाया गया। डॉक्टर रत्नेश द्विवेदी इलाज कर रहे थे कि अचानक उनकी मौत हो गई।
जानकारी अनुसार 22 दिसंबर 1973 छत्तीसगढ़ राज्य में जन्मी निशा नापित ने ग्वालियर के मनीष शर्मा से विवाह किया था। बतौर डिप्टी कलेक्टर निशा नापित जुलाई 2023 में पदस्थ हुई, उन्हें सितंबर 2023 में विधानसभा चुनाव के पहले ही शहपुरा एसडीएम की कमान सौंपी गई थी।जिसका बखूबी में पूरी लगन से काम कर रही थी।