ग्रामीणों पर भालुओं ने किया हमला, भालू के हमले में दो ग्रामीण हुए गंभीर रूप से घायल, ग्रामीण विकास यादव व सोनू यादव व भालुओं ने किया हमला, विकास यादव सोनू गंभीर रूप से घायल ,उपचार के लिए मेडिकल कालेज शहड़ोल में कराया भर्ती , अस्पताल में जिंदगी मौत की लड़ाई लड़ रहा विकास यादव, भालू व विकास के बीच घन्टो चलता रहा संघर्ष,
बहन की शादी के लिए मंडप की लकड़ी लेने अपने रिस्तेदारो के साथ जंगल गए थे विकास व सोनू, जंगल मे लकड़ी काटने के दौरान दो भालू ने किया हमला, जैतपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम कोटरी के जंगल की घटना….
आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।