Shorts Videos WebStories search

Vedio : हरदा में फटाका फैक्ट्री मे लगी भीषण आग मचा हड़कंप पढ़िए पल पल की अपडेट

Sub Editor

Vedio ; हरदा में फटाका फैक्ट्री मे लगी भीषण आग मचा हड़कंप
whatsapp

राजू एवं सोमेश् अग्रवाल की फायर वर्क मे लगी आग। हरदा मे भीषण हादसा। हरदा के रहटा रोड़ पर हुआ हादसा।

हरदा में फटाका फैक्ट्री में लगी आग बुझाने के लिए इंदौर से भी तीन फायर ब्रिगेड हुई रवाना…

प्रशासन ने हरदा में आग बुझाने के लिए आसपास के जिलों से मांगी मदद…

Khabarilal

एनडीआरएफ की टीम भी इंदौर से हरदा के लिए हुई रवाना…

70 घायल 8 की मौत

इंदौर से एंबुलेंस के साथ बर्न यूनिट स्पेशलिस्ट हुए रवाना

15 सरकारी और 10 प्राइवेट एंबुलेंस इंदौर से रवाना

पांच मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की अलग-अलग टीम भी साथ में रावना

भोपाल से भी करीब 15 से ज्यादा एंबुलेंस रवाना

घटना से 13 किलोमीटर दूर तक मकान हिलने की भी सूचना

यह भी पढ़ें : LIC Index Plus Policy Launch : मार्केट में आ गई एलआईसी की यूनिट लिंक्ड पॉलिसी जो लाइफ़ इन्सुरेंस के साथ देगी तगड़ा मुनाफा

हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुई दुर्घटना पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तत्काल संज्ञान लिया है।

उन्होंने कैबिनेट मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह, ACS श्री अजीत केसरी, डीजी होमगार्ड को तत्काल हेलीकॉप्टर से हरदा जाने के निर्देश दिए हैं।

#NDRF, #SDRF की टीमों तथा आस-पास के शहरों से फायर ब्रिगेड की दमकलों तथा एंबुलेंस को भेजा जा रहा है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने घायलों के बेहतर उपचार के लिए भोपाल, इंदौर में मेडिकल कालेज और एम्स भोपाल में बर्न यूनिट को आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि घायलों का बेहतर से बेहतर उपचार हमारी पहली प्राथमिकता है।

 

Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!