कुछ रूपयो के लिए अपने दोस्त की हत्या कर दी, पड़ोस में रहने वाले दो दोस्तो के बीच पैसे के लेनदेन के चलते पड़ोसी युवक ने अपने कुछ साथियों के साथ दोस्त को पत्थर से पटक पटक कर मौत के घाट उतार दिया उसके बाद उसके शव को घसीट कर नदी में फेक दिया। जो की बीते दिनो बिहर नदी में युवक की लाश मिली थी। घटना में पुलिस ने मुख्य आरोपी को हिरासत में ले कर हत्या का खुलासा कर दिया है।
रीवा शहर के सिविल लाईन थाना क्षेत्र स्थित छोटी पुल के नीचे बिहर नदी में बीते दिनों युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया था। मौके पर पहुंची पुलिस और एफ.एस.एल. की टीम घटना स्थल पहुंची और घटना की जांच शुरू की थी। शव देखकर ऐसा प्रतीत होता था की पत्थर पटक कर बेरहमी से युवक की हत्या की है और शव को घसीट कर नदी में फेंक दिया गया है। पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया और घटना की जांच शूरु कर दी थी। पुलिस टीम ने तफ्दीश करते हुए एक आरोपी अंबर शुक्ला को गिरफ्तार किया है। आरोपी कोई और नहीं मृतक का ही दोस्त था। जिसने पैसे के लेनदेन के चलते पहले अपने ही दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी फिर शव को घसीट कर नदी किनारे फेंक दिया था। पुलिस अभी आरोपी से पूछताछ कर रही है।