बिजली विभाग कार्यालय में घुसकर विद्यालय संचालक ने कनिष्ठ अभियंता कोठी के साथ की मारपीट, कनिष्ठ अभियंता के साथ मारपीट करने वाले विद्यालय संचालक के विरुद्ध दर्ज हुआ मुकदमा।
दरअसल मामला सतना जिले की कोठी बिजली विभाग का है जहां पर बिजली विभाग कोठी में पदस्थ अभियंता धीरेंद्र पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि मैं कार्यालय में बैठा कार्य कर रहा था तभी उसी दौरान क्राइस्ट द किंग स्कूल के संचालक क्रिस्टोफर जान डिसूजा द्वारा बिल कम करने को लेकर कनिष्ठ अभियंता कोठी के साथ गाली गलौज करते हुए, मारपीट कर दी, बिजली विभाग कोठी के नाराज कर्मचारियों ने कोठी थाने में पहुंचकर विद्यालय संचालक के ऊपर कारवाई की मांग करने लगे, उक्त मामले को लेकर कोठी पुलिस द्वारा विद्यालय संचालक क्रिस्टोफर जॉन डिसूजा के विरुद्ध धारा 332, 353, 457, 294 के तहत मुकदमा पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।