इसे कुदरत का करिश्मा ही कहेंगे की एक गरीब की झोपड़ी पर पूरा का पूरा डंपर चढ़कर पलट गया । घर तो पूरा तहस-नहस हो गया लेकिन अंदर सो रहे लोगों को कोई गंभीर चोट नहीं आई ।
घटना गत रात करीब 10 बजे की है छिंदवाड़ा के कोपाखेड़ा निवासी हरि प्रसाद उइके अपने परिवार के साथ अपने घर मे सो रहे थे तभी एक तेज रफ्तार डंफर जिसमे मुरम भरी हुई थी मकान से टकराकर पलट गया । घटना मे परिवार बाल बाल बचा. दुर्घटना से गरीब परिवार का पूरा मकान क्षतिग्रस्त हो गया एवं गृहस्थी व खाना बनाने का पूरा समान टूटी दीवाल मे दब गया। परिवार के अब सामने जीवनयापन का संकट उत्पन्न हो गया है । डंफर स्टोन क्रशर संचालक दीपक पवार का है । घटना मे ड्रायवर को गंभीर चोट आई है जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।