पति की किए की सजा भुगत रही गर्भवती पत्नी 3 लोगो ने पेट्रोल डालकर जिन्दा जलाने की कोशिस - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

पति की किए की सजा भुगत रही गर्भवती पत्नी 3 लोगो ने पेट्रोल डालकर जिन्दा जलाने की कोशिस

Sub Editor

पति की किए की सजा भुगत रही गर्भवती पत्नी 3 लोगो ने पेट्रोल डालकर जिन्दा जलाने की कोशिस
whatsapp

पति के खिलाफ लगे रेप केस में दूसरे पक्ष से राजीनामा करने गई गर्भवती महिला को पेट्रोल डालकर जला दिया गया।  घायल महिला ने तीन लोगों पर आरोप लगाए है।

मुरैना जिले के अंबाह थाना क्षेत्र के बड़फरा गांव निवासी 32 वर्षीय सरोज सखबार के पति सुरेश सखबार पर चांदपुरा गांव की एक महिला ने दुष्कर्म केस कर दिया है। इस मामले में सुरेश सखबार जेल गया, जहां से इसी महीने जमानत पर छूटकर आया था। पति पर लगे केस में राजीनामा करने के लिए सरोज शुक्रवार को चांदपुरा गांव के गौतम सखबार के घर गई थी।

बताया गया है, कि सरोज आठ महीने की गर्भवती है और गौतम सखबार के घर में ही पेट्रोल डालकर उसे आग लगा दी गई। जलती हुई हालत में ही महिला घर से बाहर निकली और जब तक लोगों ने आग बुझाई तब तक महिला बुरी तरह झुलस चुकी थी। तत्काल उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया है। घायल हालत में सुनीता ने बताया, कि गौतम सखबार, राकेश और मदना ने उसके साथ बदसलूकी की और फिर पेट्रोल डालकर उसे आग लगा दी। पुलिस इस मामले में जांच करने में जुटी है।

मुरैना
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!