Shorts Videos WebStories search

ऑनलाइन आर्डर कर मगाया गया था वेज खाना निकला नॉनवेज

Sub Editor

ऑनलाइन आर्डर कर मगाया गया था वेज खाना निकला नॉनवेज
whatsapp
  • महिला ने ऑनलाइन ऑर्डर किया था खाना
  • प्रतिष्ठित होटल द्वारा भेजी गई थी ऑनलाइन थाली
  • थाने में शिकायत करने की बात कही है
  • हिंदू संगठन द्वारा आपत्ति दर्ज कराई है
  • धर्म से जुड़ा पूरा मामला

इंदौर में महिला द्वारा होटल से वेज खाना मंगवाया था लेकिन जब खाने का पैकेट घर पर पहुंचा तो वह देखकर चौंक गई पूरा खाना नॉनवेज था जिसको लेकर उन्होंने आक्रोश जाहिर करते हुए तमाम हिंदू संगठन और पुलिस थाने पर शिकायत करने की बात सामने आ रही है…।

दरअसल मामला यह है कि एरोड्रम थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला द्वारा जोमैटो के माध्यम से ऑनलाइन खान की थाली बुक की गई थी और निजी होटल की खान की थाली की फरमाइश की गई थी और वह भी शुद्ध शाकाहारी लेकिन जब ऑनलाइन खाने की थाली उनके घर पर पहुंची और फिर उन्होंने जब खान की शुरुआत की तो उन्हें लगा कि यह कुछ नॉनवेज है तब उन्होंने थाली को अपने से दूर कर दिया और फिर तत्काल अपने परिजनों को पूरी जानकारी दी.

 जिसके बाद जानकारी लगते हिंदू संगठन और अन्य समाजजन द्वारा इस तरह के कृत्य और धर्म भ्रष्ट करने की बात कहते हुए कार्रवाई की मांग की है तो वहीं हिंदू संगठन से जुड़े कन्नू मिश्रा का कहना है कि पूरे मामले में थाने पर शिकायत की जाएगी और यह काफी गलत हरकत होटल संचालकों द्वारा की गई है फिलहाल बता दे या पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी कई बार वेज खाने वालों को नॉनवेज की थालियां पड़ोसी जा चुकी है और कई बार इसको लेकर थानों मैं शिकायतें भी सामने आई है.

Khabarilal
इंदौर
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!