Khabarilal News : जुआ, शराब, सट्टा सहित शहर व गांव में पनपने वाले संगठित अपराध पर अनूपपुर पुलिस शिकंजा कसने की दावा करती रहती है, लेकिन पुलिस के दावे की पोल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने खोल दी है। बताया गया है कि वायरल वीडियो अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा थाना क्षेत्र के पयारी नं 2 का है । जहां खुलेआम जुआ खेल रहे है, वायरल वीडियो में साफ तौर पे देखा जा सकता है कैसे निर्भज्ञ होकर जुआँ खेल रहे, जिसमे नोटो की बरसात हो रही है । इस बेखौफ जुए के फड़ एक अज्ञात व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद के लिया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, और पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है ।
देखें वीडियो :
वही इस मामले में एसडीओपी (SDOP) कोतमा शिवेन्द्र सिह बघेल का कहना है कि मीडिया के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है। यदि कही जुआ खेलने या खिलाने की जानकरी मिलती है तो कार्यवाही होगी, पूर्व में भी कार्यवाही की गई है।










