Shorts Videos WebStories search

Pain Killer खिलाकर  60 छात्रों के साथ की जमकर मारपीट – MP News

Sub Editor

Pain Killer खिलाकर  60 छात्रों के साथ की जमकर मारपीट – MP News
whatsapp

रतलाम शहर के डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडे मेडिकल कालेज में छात्रों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। कुछ बच्चो ने शनिवार दोपहर बाद औद्योगिक क्षेत्र थाने पहुंचकर पुलिस को शिकायत की है। शिकायत करने वाले छात्र रैगिंग की बात कह रहे है। अचरज की बात ये है कि डीन जितेंद्र गुप्ता को इस बारे में जानकारी नहीं है, तो उधर वार्डन को इसकी जानकारी थी पर उन्होंने डीन और अधीक्षक से जानकारी छुपाई

रतलाम का डॉ लक्ष्मीनारायण पांडे मेडिकल कालेज एक बार फिर से सुर्खियों में आया है। इस बार एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों के साथ मारपीट की गई। पीड़ित करीब एक दर्जन छात्र आज दोपहर बाद औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने पहुंचे। इन छात्रों ने लिखित में शिकायत की। पीड़ित छात्रों का कहना है की उनके सीनियर छात्रों ने उनके साथ मारपीट की । मारपीट के पहले उनको दर्द निवारक गोलियां खिलाई गई। छात्रों का कहना है की सीनियर छात्र उनके साथ मारपीट करने के अलावा कार्य करवाते थे और अपने नोट्स भी बनवाते थे।

पुलिस थाने पहुंचे छात्रों का कहना है की उनकी क्लास के लगभग 60 छात्रों के साथ मारपीट की गई है। हम कुछ छात्र यहा आ गए। बाकी छात्र डर के कारण कुछ नही बोल रहे है। छात्रों का कहना है की रैगिंग लगभग तीन माह से चल रहीं है। कालेज के विभागाध्यक्ष को बताया भी उनके द्वारा कुछ करवाई भी की गई किंतु उसके बाद कल शाम को फिर हमारे साथ मारपीट की गई थी।छात्रों के शिकायत करने के बाद औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस मेडिकल कालेज पहुंची। मेडिकल कालेज के डीन डॉ जितेंद्र गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों से घटना की जानकारी ली।

Khabarilal

मेडिकल कालेज डीन जित्तेंद्र गुप्ता का इस मामले में कहना है की बच्चो के साथ रैगिंग या मारपीट जो भी हुई है, मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है पर चौकी से यह जानकारी अभी मिली है। मेरे पास कोई शिकायत नहीं आई है। दोनो पक्षों से जानकारी लेकर उचित कारवाई की जाएगी।

रतलाम
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!