पुलिस की बर्बरता का एक और मामला सामने आया है। यहां पर साप्ताहिक बाजार में मोबाइल चोरी के आरोप में दो युवकों के हाथ बांधकर पुलिस कांस्टेबल हौज पाइप से बेरहमी से युवकों को सरेयाम पीटते दिखाई दे रहा है।
मोबाईल चोरी के आरोप में बच्चों के सामने बर्बरतापूर्वक पीटती रही पुलिस रोते बिलखते रहे युवक pic.twitter.com/7szq9yGwgq
— Khabarilal (खबरीलाल) (@khabarilalg) March 3, 2024
वीडियो बैतूल जिले के मोहदा थाना क्षेत्र के देसली साप्ताहिक बाजार का बताया जा रहा है। युवकों पर बाज़ार में मोबाईल चोरी करने का आरोप था। जिसके बाद दामजीपुरा चौकी के कांस्टेबल ने युवकों के हाथ बांधकर हौज़ पाईप से बेरहमी से पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं।
पिटाई के दौरान युवक रोते बिलखते रहे लेकिन पुलिसकर्मी उनकी पिटाई करते रहा। पिटाई का वीडियो सोसल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पुलिसकर्मी द्वारा सरेयाम युवकों की पिटाई पर सवाल यह उठता है कि इस तरह अमानवीय तरीके से सज़ा देने का अधिकार किसने दिया।