रायसेन-गैरतगंज के गड़ी घाटी पर यात्री बस और ट्रक क्रासिंग में आपस में रगड़ खाये।
बस की सीट पर बैठे यात्रियों में से 7 यात्री हुये घायल।
मोके पर पहुँची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के सिविल अस्पताल गैरतगंज भेजा।
3 यात्रियों की हालत बेहद नाज़ुक,
तीनों को गंभीर हालत में ही किया गया भोपाल रेफर।
गड़ी के डेंजर जोन कहे जाने बाले स्पॉट पर ही हुआ ये हादसा।
यात्री बस सागर से रायसेन आ रही थी और ट्रक रायसेन तरफ़ से सागर जा रहा था।
क्रासिंग के समय बस ट्रक से रगड़ खाती हुई निकली तो हुआ ये बड़ा हादसा।
बस के ड्राइवर तरफ़ की सवारियाँ हुई है घायल।
घाटी पर बस और ट्रक ने एक दूसरे से खाये रगड़ सात यात्री हुए घायल – MP NEWS


हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।