25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

Dhar Crime News : लेडी टीचर की मौत की पुलिस ने सुलझाई गुत्थी की थी

टीचर के बहन के ही बेटे ने महज 15 हजार रुपये के लेन देन में की हत्या । सी एस पी रविन्द्र वास्कले ने बताया कि पुलिस ने आरोपित कार्तिक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया वहां से उसे ...

Photo of author

आदित्य

Dhar Crime News : लेडी टीचर की मौत की पुलिस ने सुलझाई गुत्थी की थी

टीचर के बहन के ही बेटे ने महज 15 हजार रुपये के लेन देन में की हत्या । सी एस पी रविन्द्र वास्कले ने बताया कि पुलिस ने आरोपित कार्तिक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया वहां से उसे जेल भेज दिया गया

रविन्द्र वास्कले ने बताया कि दिनांक 25 फरवरी को जिसमे पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का निरीक्षण किया था घटना काफी संगीन थी लगातार तकनीक साक्ष्य व मनोवैज्ञानिक पूछताछ के बाद रिश्तेदारी का ही लड़का कार्तिक के द्वारा हत्या की गई उसमें पूछताछ में बताया कि आपसी लेनदेन था पूरी प्लानिंग के अनुसार घर गया स्टील के बोतल से वॉर किया वह बेहोश हो गई फिर किचन में से लाकर चाकू से लाकर वॉर किया।

साक्ष्यों को छुपाने के लिए वह अपनी कहानी बनाता रहा इसमें पूरे इन्वेस्टिगेशन में कोतवाली थाना प्रभारी और उनकी टीम साइबर टीम कि बहुत मेहनत की
पूछताछ में हत्या का कारण लेनदेन 15 हजार रुपये का बताया जा रहा आरोपी की मृतिका मौसी लगती है आरोपी बड़ी बहन का बेटा है आरोपी को गिरफ्तार का न्यायालय में पेश कर दिया गया है।आरोपी को जेल भेज दिया गया।

error: NWSERVICES Content is protected !!