25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

इस पंचायत में लाडली बहना के नाम रातों-रात हो गए योजना के बाहर – MP BREAKING

जानकारी के अनुसार बता दें कि मुरैना जिले की पहाड़गढ़ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत चिन्नोनी चंबल में कई लाडली बहनों को रातों-रात किया गायब हो गए, पंचायत सचिव और रोजगार सहायक ने समग्र आई डी से रंजिश बस लाडली ...

Photo of author

आदित्य

इस पंचायत में लाडली बहना के नाम रातों-रात हो गए योजना के बाहर

जानकारी के अनुसार बता दें कि मुरैना जिले की पहाड़गढ़ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत चिन्नोनी चंबल में कई लाडली बहनों को रातों-रात किया गायब हो गए, पंचायत सचिव और रोजगार सहायक ने समग्र आई डी से रंजिश बस लाडली बहनों के काटे नाम ।
नाम कटने से बहन लाडली बहना योजना से भी बंचित हो गई हैं। ग्राम पंचायत सचिव और रोजगार सहायक द्वारा लाडली बहनों के नाम काटना एक बड़ी साजिश

सचिव और रोजगार साहक जो अपने पद का कर रहे हैं दुरूपयोग यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी चिन्नोनी पंचायत में करौडौ का घोटाला हुआ था और ग्रामीणों के द्वारा शिकायत भी की पर जाँच के नाम पर ग्रामीणों को बहला फुसला दिया जाता था और आज दिनांक तक ग्रामीणों की शिकायत की कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

राज्य सरकार और केंद्र सरकार की ओर से महिलाओं को शासन की योजनाओं का लाभ देने का भरपूर प्रयास कर रही है और दूसरी ओर पंचायत में बैठे भ्रष्ट कर्मचारी उन योजनाओं का पलीता लगाते नजर आ रहे हैं आपको बता दें कि पंचायत सचिव और रोजगार सहायक ने स्मगर्नआई डी से काटे नाम महिला एवं पुरुषों सभी बी पी ऐल धारक हैं जौ म्रत घोषित कर दिये गये एक ऐसा ही मामला चिन्नोनी चम्बल पंचायत का सामने आया है जो मुरैना जिले की पहाड़गढ़ जनपद पंचायत चिन्नोनी चंबल का है आपको बता दें की रातों-रात संम्रग आईडी से 20-50 लोगों के नाम काट दिए जाते हैं और ग्रामीणों को कानों कान खबर नहीं लगती हैं

जब लाडली बहन योजना की किस्त का पैसा आता है तो जिन महिलाओं के नाम काट दिऐ जाते हैं ऊनके खाते में पैसा नहीं आता है तब यह बात धीरे धीरे ग्रामीणों पहुँचती हैं तो ग्रामीणो में अफरा तफरी का माहौल हो जाता है कि हमारी आई डी से नाम काट दिऐ गये हैं,ग्रामीणो इस संबंध में पंचायत सचिव नीरज करन से बात करते हैं और कहते हैं यह नाम कैसे कट गए तो वह बोलता है के प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में फॉर्म तो नहीं डाले आपने उसमें फॉर्म डालने से नाम कट रहे हैं तो ग्रामीण बोलते हैं हमने कोई फॉर्म नहीं भरा है तो कहता है किसी ने मेरी आईडी हैक कर ली है उसने काट दिए होंगे।

error: NWSERVICES Content is protected !!