Shorts Videos WebStories search

इस पंचायत में लाडली बहना के नाम रातों-रात हो गए योजना के बाहर – MP BREAKING

Sub Editor

इस पंचायत में लाडली बहना के नाम रातों-रात हो गए योजना के बाहर
whatsapp

जानकारी के अनुसार बता दें कि मुरैना जिले की पहाड़गढ़ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत चिन्नोनी चंबल में कई लाडली बहनों को रातों-रात किया गायब हो गए, पंचायत सचिव और रोजगार सहायक ने समग्र आई डी से रंजिश बस लाडली बहनों के काटे नाम ।
नाम कटने से बहन लाडली बहना योजना से भी बंचित हो गई हैं। ग्राम पंचायत सचिव और रोजगार सहायक द्वारा लाडली बहनों के नाम काटना एक बड़ी साजिश

सचिव और रोजगार साहक जो अपने पद का कर रहे हैं दुरूपयोग यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी चिन्नोनी पंचायत में करौडौ का घोटाला हुआ था और ग्रामीणों के द्वारा शिकायत भी की पर जाँच के नाम पर ग्रामीणों को बहला फुसला दिया जाता था और आज दिनांक तक ग्रामीणों की शिकायत की कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

राज्य सरकार और केंद्र सरकार की ओर से महिलाओं को शासन की योजनाओं का लाभ देने का भरपूर प्रयास कर रही है और दूसरी ओर पंचायत में बैठे भ्रष्ट कर्मचारी उन योजनाओं का पलीता लगाते नजर आ रहे हैं आपको बता दें कि पंचायत सचिव और रोजगार सहायक ने स्मगर्नआई डी से काटे नाम महिला एवं पुरुषों सभी बी पी ऐल धारक हैं जौ म्रत घोषित कर दिये गये एक ऐसा ही मामला चिन्नोनी चम्बल पंचायत का सामने आया है जो मुरैना जिले की पहाड़गढ़ जनपद पंचायत चिन्नोनी चंबल का है आपको बता दें की रातों-रात संम्रग आईडी से 20-50 लोगों के नाम काट दिए जाते हैं और ग्रामीणों को कानों कान खबर नहीं लगती हैं

जब लाडली बहन योजना की किस्त का पैसा आता है तो जिन महिलाओं के नाम काट दिऐ जाते हैं ऊनके खाते में पैसा नहीं आता है तब यह बात धीरे धीरे ग्रामीणों पहुँचती हैं तो ग्रामीणो में अफरा तफरी का माहौल हो जाता है कि हमारी आई डी से नाम काट दिऐ गये हैं,ग्रामीणो इस संबंध में पंचायत सचिव नीरज करन से बात करते हैं और कहते हैं यह नाम कैसे कट गए तो वह बोलता है के प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में फॉर्म तो नहीं डाले आपने उसमें फॉर्म डालने से नाम कट रहे हैं तो ग्रामीण बोलते हैं हमने कोई फॉर्म नहीं भरा है तो कहता है किसी ने मेरी आईडी हैक कर ली है उसने काट दिए होंगे।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Madhya Pradesh मुरैना
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!