Shorts Videos WebStories search

CWC के पूर्व मेंबर के खिलाफ मामला दर्ज, 10 वर्षीय बच्ची के साथ रेप के लगे आरोप – mp news

Sub Editor

CWC के पूर्व मेंबर के खिलाफ मामला दर्ज, 10 वर्षीय बच्ची के साथ रेप के लगे आरोप
whatsapp

जिले में एक सनसनी खेज मामला सामने आया है । CWC के पूर्व मेयम्बर के ऊपर एक 10 वर्षीय बच्ची के साथ छेड़छाड़ कर दुरचार करने का आरोप लगा है। पीड़ित बच्ची के परिजनों की शिकायत पर अनूपपुर पुलिस ने दुरचार पास्को एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसकी पड़ताल में जुट गई है। मानवता को शर्मशार कर देने वाला यह मामला अनूपपुर जिले से सामने आया है।

मिली जानकारी के अनुसार 10 वर्षीय बच्ची की मॉ ने 5 मार्च को कोतवाली अनूपपुर पहुंच अपनी बच्ची के साथ हुए बलत्कार होने की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोपी ललित दुबे के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई। जहां नाबालिग बच्ची की मॉ ने बताया कि ललित दुबे सोशल वर्कर का काम करता था, इस दौरान मेरी उससे पहचान हुई। 21 फरवरी की शाम लगभग 6 बजे ललित दुबे मेरे घर आया और मेरी 10 वर्षीय पुत्री जो की कक्षा चौथी में पढ़ती है उसे अपने साथ मंदाकनी होटल अपनी टीम से मिलाने ले जाने की बात कहकर ले गया। जहां ललित दुबे ने पहले बच्ची को अपने घर ले गये और गलत नियत से छूने के साथ अश्लील हरकते की, जब नाबालिग बच्ची की मॉ अपने बेटी को लेकर घर पहुंची तो उसने पूरी घटनाक्रम अपनी मॉ को बताई बच्ची के माता पिता बच्ची के साथ थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई, जहां पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल ही आरोपी ललित दुबे के खिलाफ खिलाफ धारा 354(क), 376 (2)(जे), 376 (ए,बी ) एवं लौंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 3/4, 5एल, 6, पाक्सों एक्ट 3 (2) 5 एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

वही इस पूरे मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिह ने बताया कि आरोपी CWC का पूर्व सदस्य की गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना कर दी गई है आरोपी गिरफ्तारी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा….

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Madhyapradesh अनूपपुर
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।