Latest Rewa News : रीवा में शिव बरात अयोजन एवं कल्याण समिती द्वारा पिछले 40 वर्षो से शहर में शिव बरात निकाली जा रहीं हैं,समय बीतने के साथ साथ शिव बरात भव्यता के साथ निकाली जाने लगीं,झांकियों,नृत्य, बैंड बाजा सहित हजारों लोगो की भीड़ बरात का हिस्सा बनती है,पीछले वर्ष महा शिवरात्रि पर्व के अवसर पर 51 सौ किलो खिचड़ी का भोग लगा था जो की विश्व रिकॉर्ड बना और इस बार नगाड़ा बनाया गया है जो एशिया बुक आफ रिकॉर्ड में आज दर्ज हुआ,इस नगाड़े को अयोध्या राम मंदिर को समर्पित किया जाएगा,12 मार्च की सुबह 108 वाहनों के काफिले के साथ अयोध्या पहुंच नगाड़ा समर्पित किया जाएगा।
नगाड़ा का वजन 11 कुंटल है जिसकी चौड़ाई 11/11 और ऊंचाई 6 फीट है,एसिया बुक आफ रिकॉर्ड की तरफ से जज के तौर पर जॉच करने पहुंचें ए के जैन ने रिकॉर्ड एनाउंस करते हुए प्रमाण पत्र ब मेडल प्रदान किया,महा शिवरात्रि के पर्व पर निकाली गई बरात में नगाड़ा भी चल समारोह में शामिल हुआ हैं,स्वयं प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने तारिफ करते हुए कहा की अयोध्या में रीवा की ही चर्चा है नगाड़ा के रुप में अब रीवा का भी योगदान राम मंदिर में होगा।