खबरीलाल : सिवनी जिले के बरघाट विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह काकोड़िया एक अनोखे अंदाज में नजर आए… विधायक यहां पर सब्जी की नापतोल करते हुए नजर आए… आप देख सकते हैं तस्वीरों में किस तरह से विधायक टमाटर और मिर्ची तोलते हुए नजर आ रहे हैं….और सभी सब्जियों के रेट के बारे में जानकारी ले रहे हैं…बता दें कि विधायक ग्राम नांदी में सप्ताहिक बैठक बाजार की शुरुआत करने के लिए पहुंचे थे.. जहां उन्होंने सब्जी विक्रेताओं से मुलाकात की.. और उनकी परेशानियों को सुना
मध्यप्रदेश समाचार
---Advertisement---