बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Bandhavgarh Tiger Reserve) में जब नाईट सफारी (Night safari) के लिए पर्यटक निकले ही थे कि उन्हें सड़क पर ही बाघ के दर्शन हो गए,सड़क किनारे तो पहले टाईगर (Tiger) खड़ा रहा फिर काफी दूर तक जिप्सी के आगे आगे टाईगर चला। बाघ दर्शन की ऐसी तस्वीर देख पर्यटक रोमांचित हो उठे वही पयर्टकों ने बाघ दर्शन की ऐसी दुर्लभ तस्वीर को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया।
बता दें मध्यप्रदेश को टाईगर स्टेट (Tiger State) का दर्जा दिलाने में बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व की अहम भूमिका है। बाघों की सघन आबादी के कारण विश्व के पर्यटक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व पहुंचते हैं