Neemuch News : स्कूली बच्चो से भरा लोडिंग टेंपो पलटी खा गया। जिसमे करीब 12 स्कूली बच्चे घायल हो गए। घटना नीमच जिले की बताई जा रही है।बताया जा रहा है जिसमें 9 बच्चे गंभीर घायल हुए हैं। जिन्हे उपचार के लिए मनासा शासकीय अस्पताल लाया गया ।मिली जानकारी अनुसार खजुरी के समीप आँकली सोजावज गांव से लोडिंग टेंपो में शासकीय हाई स्कूल खजुरी में परीक्षा देने आए थे ।
परीक्षा खत्म होने के बाद बच्चो से भरा लोडिंग टेंपो स्कूल से निकला और घाटी पर असंतुलित होकर अचानक पलटी खा गया जिसमे करीब 12 स्कूली बच्चे घायल हो गए।सभी घायलों को मौके पर मौजूद लोग खजुरी निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहा प्राथमिक उपचार के पश्चात गंभीर घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से मनासा शासकीय अस्पताल लाया गया।

मनासा शासकीय अस्पताल में ब्लाक मेडिकल आफिसर डॉक्टर और अस्पताल स्टाप बच्चो का उपचार कर रहा है। जिसमे 9 बच्चो को हाथ पैर और सिर में गंभीर चोटे आई वही एक बालिका का पांव फैक्चर हो गया । फिलहाल सभी घायल स्कूली बच्चो का मनासा शासकीय अस्पताल में उपचार जारी ही है।