- ऑनलाइन गेमिंग में पैसा हारने के बाद दूध कंपनी की राशि हड़पने की बनाई थी योजना
- 11 तारीख को खरीफाटक ब्रिज पर लूट की घटना की कोतवाली में की गई थी शिकायत
- ऑनलाइन गेमिंग और जुए की लत में युवक को बनाया था कर्जदार
- अपनी सोने की चैन भी रखी थी गिरवी उसे छुड़ाने के लिए भी थी पैसों की जरूरत
- कंपनी का 167000 हड़पने की योजना बनाकर बनाया था प्लान
- राशि जमा करने के बहाने अपने दोस्त के पास पहले ही रख दी थी राशि फिर लूट की घटना का तैयार किया खाका
- पुलिस कंट्रोल रूम में आज शाम एसपी दीपक शुक्ला ने किया घटना का खुलासा
- लूट की साजिश रचना, गवन की धाराओ और पूर्व मे बैग लिफ्टिंग का दर्ज हुआ मामला
11 तारीख को कोतवाली थाना क्षेत्र के खरीफाटक ओवर ब्रिज पर हुई लूट की घटना और बैग लिफ्टिंग के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया… दरअसल इस घटना में जो फरियादी यश कुर्मी था… वही आरोपी निकला उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया…. दरअसल कंपनी की राशि हड़पने और ऑनलाइन गेमिंग में कर्ज में डूबे युवक ने कंपनी की राशि से उसे कर्ज को उतारने का प्रयास किया…. कंपनी को 167000 जमा करने के नाम पर वह बैंक की ओर निकला था अपने प्लान के मुताबिक यह राशि अपने दोस्त के पास रखकर लूट की घटना बनाकर बाद में पुलिस को 242680 रुपए की लूट होने की शिकायत दर्ज कराई…. शुरुआती दौर से ही पुलिस इस मामले को संदेहास्पद स्थिति में लेकर चल रही थी… बारीकी से पूछताछ करने पर मामला स्पष्ट हो गया…