Tiger Leopard Fight :क्षेत्र संचालक Bandhavgarh Tiger Reserve ने जानकारी देते हुए बताया की दिनांक 25.11.2022 को शाम 5:30 बजे वन परिक्षेत्र पनपथा कौर की बीट चसुरा कक्ष क्रमांक RF-438 में गश्तीदल द्वारा एक मादा तेन्दुआ उम्र लगभग 5-6 वर्ष को घायल अवस्था में देखा गया तत्काल रेस्क्यू दल तुरंत मौके पर पहुँचा मादा तेन्दुआ की रात्रि लगभग 8:30 बजे रेस्क्यू दल द्वारा रेस्क्यू कर ताला वन परिसर लाया गया जहाँ सहायक वन्यप्राणी शल्यज्ञ / चिकित्सक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व व संजय टाइगर रिजर्व के शल्य चिकित्सक द्वारा सतत् निगरानी में घायल मादा तेन्दुआ का इलाज किया गया।
ईलाज के दौरान हुई मौत :
आज दिनांक 26.11.2022 को प्रात: 6:45 पर घायल मादा तेन्दुआ की इलाज के दौरान मृत्यु से गई। डॉग स्वॉयड एवं परिक्षेत्र पनपथा कौर, पनपथा बफर व पतौर कौर की संयुक्त टीमों के द्वारा घटना स्थल की सचिंग की गई। सचिंग के दौरान पाया गया कि मौका स्थल से लगभग 500 मीटर की दूरी पर बाघ के पगमार्क बाघ तेन्दुआ संघर्ष (Tiger Leopard Fight) के साक्ष्य तथा तेन्दुए के बाल व रक्त लगा हुआ एक ठूंठ पाया गया। इन साक्ष्यों से प्रथमः दृष्टया बाघ द्वारा मादा तेंदुए को मारकर घायल करना प्रतीत होता है। वही शासन द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।