Micro Financing: मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शिवराज सिंह चौहान में सागर में आयोजित डॉ हरिसिंह गौर के जन्मदिवस पर प्रदेश की आर्थिक रूप से कमजोर जनता के लिए बड़ी घोषणा की हैं,उन्होंने कहा की हम गरीब जनता के लिए Micro Financing से जुडी योजना बना रहे हैं,जिससे आर्थिक रूप से कमजोर जनों को बिना व्याज के ही छोटी छोटी रकम लोन में मिल जाएगी.
CM Shivraj Singh Chauhan ने सागर में गौरव दिवस समारोह में अपना वक्तव्य देते हुए कहा की पेसा एक्ट को लेकर प्रदेश भर में जन जागरूकता को लेकर जनजातीय आदिवासी क्षेत्र में गया मुझे महसूस हुआ की गरीब को कई बार पैसे की जरूरत पड़ती हैं 5000,3000,2000बैंक गरीब को पूरा पैसा तत्काल दे नही पाती या बैंक के दरवाजे तक जाने में गरीब जा नही पाता,इसलिए कई बार वो उचे व्याज दर में उधार पैसा लेता हैं
मध्यप्रदेश में माइक्रो फाइनेंसिंग की एक योजना बनायेंगे, जिससे गरीब को आवश्यकता होने पर तत्काल 5 हजार रुपये मिल सकेंगे और उसका ब्याज भी नहीं देना पड़ेगा: CM#सागर_गौरव_दिवस pic.twitter.com/V03cTCwA3c
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) November 26, 2022
देखें में आता हैं की गरीब व्याज चूका नही पाने के कारण संपत्ति से हाथ धो बैठता है.सूदखोरों के जाल में फसने के बाद व्याज में ही वह फस कर रहा जाता हैं,गरीबों की इन समस्याओं को देखकर अब हम मध्यप्रदेश की गरीब जनता के लिए एक सरकार की तरफ से Micro Financing की योजना बनाएगे,प्रदेश में निवासरत गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यापन करने वाले गरीबों को यदि पैसे की जरुरुत पड़ेगी तो ५००० रुपया Micro Financing की व्यवस्था तत्काल उस गरीब को मिल जाएगा. ताकि गरीब किसी सूदखोर के चंगुल में न फसे और बिना व्याज के वो पैसे वापस कर सके.