Shorts Videos WebStories search

नरेन्द्र मोदी जी की गाड़ी का कंडक्टर हूं मैं- CM मोहन यादव

Sub Editor

नरेन्द्र मोदी जी की गाड़ी का कंडक्टर हूं मैं- CM मोहन यादव
whatsapp
  • लाचार कांग्रेस की सरकार है जो टुकुर-टुकुर देख लिया करती थी लेकिन जवानों के अपमान का बदला नही ले सकती थी, 
  • अब पाकिस्तान के बाप की हिम्मत नही है कि वो झाक के देख ले हमारे सैनिकों की तरफ,
  • कांग्रेस के बड़े नेता हैलीकॉप्टर घर में उतरते है, क्योकि गरीबों का पैसा में डाका डाल के इकठ्ठा किया है।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सतना आए थे। उन्होंने भाजपा से लोकसभा प्रत्याशी गणेश सिंह के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया है। उन्होंने कहा है कि नरेन्द्र मोदी जी की गाड़ी का मैं कंडेक्टर हूं। ये जो सुपर एक्सप्रेस के साथ चल रही है। जब से मोदी जी की सरकार बनी है लगता है भारत का स्वर्णिम समय प्राप्त हुआ है।

56 इंच वाले कि सरकार है। हमारे बार्डर पर पाकिस्तान की सीमाओं पर 2013 में हमारे सैनिकों के सिर काट के ले जाते थे दुश्मन। पाकिस्तान के सैनिक हमारे जवानों के सिर से फुटबॉल खेलते थे और लाचार कांग्रेस की सरकार धिक्कार है ऐसी सरकार को जो टुकुर-टुकुर देखती रहती थी लेकिन जवानों के अपमान का बदला नही लेती थी। हमारी सरकार 56 इंच वाले सीने की सरकार है नरेन्द्र मोदी की सरकार है अब पाकिस्तान के बाप की हिम्मत नही है कि झाक के देख ले अपने सैनिकों की तरफ। कांग्रेस के बड़े नेता हैलीकॉप्टर घर में उतरते थे। क्योकि गरीबों का पैसा में डाका डाल के इकठ्ठा किया है। ये सरकार गरीब से गरीब आदमी की लेकर चलने वाली सरकार है।

Khabarilal
नरेन्द्र मोदी जी की गाड़ी का कंडक्टर हूं मैं- CM मोहन यादव
I am the conductor of Narendra Modi car CM Mohan Yadav
CM मोहन यादव Madhya Pradesh सतना
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!