उमरिया जिले में एक बार फिर से चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं.बीते साल जिला मुख्यालय उमरिया में चोरी के मामलों ने सुर्खियां बटोरी थी.वहीं अब नगर नौरोजाबाद में भी चोरी की घटनाओं में इजाफा होता देखा जा रहा है.मिली जानकारी के अनुसार नगर नौरोजाबाद के छादा खुर्द में डिंडोरी रोड में निवासरत वीरेश कुमार मिश्रा अपने पारिवारिक काम से घर में ताला लगाकर कहीं बाहर गए हुए थे.तभी अज्ञात चोरों के द्वाराघ र में पीछे का दरवाजा तोड़ करके कमरे के अंदर रखी अलमारी में रखें सोने चांदी के ज्वेलरी के आइटम्स सहित नगदी पर हाथ साफ कर दिया गया है.
घटना की जानकारी तब हुई जब वीरेश मिश्रा वापस अपने घर लौटे और जब उन्होंने घर का ताला खोलने की कोशिश की तो ताला तो खुल गया लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था.जब वीरेश मिश्रा के द्वारा घर के पीछे जाकर के देखा गया तब मामले से पर्दा उठ सका.घटना की सूचना मिलने के बाद में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल ज़ोन डीसी सागर सहित पुलिस अधीक्षक उमरिया निवेदिता नायडू ने घटनास्थल का मुआयना किया है.डॉग स्क्वायड की मदद सेघ टना स्थल की बारीकी से जांच की गई और साक्ष्य जुटाए गए हैं. वहीं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल ज़ोन डीसी सागर के द्वारा अज्ञात आरोपियों की पताशाजी में पुलिस की सहायता करने वाले किसी भी व्यक्ति को ₹30000 का इनाम देने की घोषणा की गई है.
टीआई नौरोजाबाद अरुणा द्विवेदी से मिली जानकारी के अनुसार उक्त मामले को लेकर के पुलिस गंभीरता से मामले में जुटी हुई है.जानकारी यह भी मिल रही है कितीन से चार संदिग्धों से पुलिस पूछताछ कर रही है.वहीं टीआई नौरोजाबाद अरुणा द्विवेदी का दावा है कि जल्द से जल्द अज्ञात चोरों तक नौरोजाबाद पुलिस पहुंच जाएगी.

नौरोजाबाद नगर में दिनदहाड़े चोरी का यह दूसरा मामला है.इसके पहले अभी हाल ही में नौरोजाबाद के बाबु लाइन कॉलोनी में भी अज्ञात आरोपियों के द्वारा दिनदहाड़े घर का पीछे से दरवाजा तोड़ करके लाखों की ज्वेलरी और नगदी पार कर ली गई थी.हालांकि पुलिस अभी तक उन आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है.और यह दूसरा मामला पुलिस केलिए चुनौती बनकर के सामने आ चुका है.
जिला मुख्यालय उमरिया में नगर के प्रमुख गली चौराहे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में है.नगर नौरोजावाद के ठीक बगल में पाली नगर में भी नगर परिषद के द्वारा नगर में सीसीटीवी कैमरे लगाकर के नगर की सुरक्षा व्यवस्था में इजाफा किया गया है.लेकिन नूरा कुश्ती में जुटी हुई नगर परिषद नौरोजाबाद का पूरा 5 वर्ष का समयन वर्चस्व की लड़ाई में ही खत्म हो जाएगा.नगर में विकास के कोई बड़े काम अभी तक फलीभूत होते दिखाई नहीं दे रहे हैं.बात अगर सीसीटीवी कैमरे की करें तो नगर परिषद में ऐसी चर्चा है कि नगर में सीसीटीवी कैमरे लगाने हैं लेकिन विकास की राह छोड़ कर वर्चस्व की लड़ाई वाली राह में चल रही नगर परिषद नौरोजाबाद के द्वारा फिलहाल ऐसा कुछ हाल फिलहाल होगा संभव दिखाई नहीं दे रहा है.
नगर में दिनदहाड़े हुई चोरियां पुलिस की गले की हड्डी बन चुकी है.पुलिस इन दोनों मामलों का खुलासा कब करेगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा.लेकिन नौरोजाबाद पुलिस का दावा है कि दोनों में से कोई भी एक चोरी से अगर पर्दा उठता है, तो दूसरी चोरी के आरोपियों तक भी पुलिस पहुंच जाएगी.