Shorts Videos WebStories search

शादी की खुशियां बदली मातम में एक साथ उठी 7 अर्थी

Sub Editor

शादी की खुशियां बदली मातम में एक साथ उठी 7 अर्थी
whatsapp

एक शादी की खुशियां मातम में बदल गई जब राजगढ़ जिले के डूंगरी गांव से बाराती राजस्थान अपने घर जा रहे थे।और कुछ ही देर में बाराती अपने घर भी पहुंचने वाले थे।लेकिन राजस्थान के इकलेरा के पास ट्राले और बारातियों की वेन मैं जोरदार भिंडत हो गई जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल है। हादसा इतना भीषण था कि कर के परकच्चे उड़ गए।

शादी की खुशियां बदली मातम में एक साथ उठी 7 अर्थी
Wedding happiness turned into mourning, 7 biers rose together

इधर दूल्हा दुल्हन राजगढ़ जिले के डूंगरी गांव में फेरे ले रहे थे उधर दूल्हे के दोस्तों ने हादसे में जान गवा दी। हादसे की जानकारी जैसे ही मृतकों के परिजनों को लगी शादी की खुशियां माताम में तब्दील हो गई। राजस्थान के इकलेरा में एक साथ 7 अर्थी उठी एक साथ 7 अर्थी को देख शहर में सन्नाटा सा छा गया इकलेरा में चीख पुकार की आवाज़ गूंजने लगी। बताया जा रहा है मृतक सभी दोस्त थे।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

राजगढ शादी की खुशियां
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।