शहडोल। बारात लेकर आ रही बस अनियंत्रित पलटी, घाट से नीचे गिरी अनियंत्रित बारात बस, 15 से अधिक बाराती ( यात्री ) घायल , 3 की हालत ज्यादा गंभीर, मामले की जानकरी लगते ही मौके पर पहुची खैरहा पुलिस ने घायलो को उपचार के लिए अस्पताल में कराया भर्ती,मददगार बनी पुलिस ने तत्काल घायलो को उपचार के लिए घायलो को सिंहपुर अस्पताल में कराया भर्ती, दो गम्भीर घायल यात्री अस्पताल में जिदंगी मौत की लड़ रहे लड़ाई, उमरिया जिले के नौरोजाबाद से बारात लेकर गई थी डिंडौरी जिले के गोपालपुर, गोपालपुर से बारात लेकर वापस लौटते समय पथखई घाट से नीचे अनियंत्रित होकर पलट गई बस, सिंहपुर थानां क्षेत्र के पथखई घाट की घटना….
विस्तृत जानकरी अपडेट की जा रही है ……