Shorts Videos WebStories search

Mandla News : कान्हा गेट पर बनेगा बैगा कल्चरल हब करमा महोत्सव में कलेक्टर ने की घोषणा

Editor

whatsapp

Mandla News : बिछिया अनुविभाग के अंतर्गत वनग्राम भानपुर खेड़ा में करमा महोत्सव के रूप में बैगा जनजाति के इस पारंपरिक एवं प्रमुख लोकनृत्य का भव्य रुप से आयोजन किया गया। इस आयोजन में कलेक्टर हर्षिका सिंह शामिल हुई। उन्होंने करमा महोत्सव में जनजातियों के प्रमुख खाद्य कोदो-भात, चकौड़ा एवं चैंच भाजी का स्वाद भी लिया। कलेक्टर ने करमा महोत्सव को संबोधित करते हुए कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे बैगा समुदाय के लिए एवं समुदाय के साथ काम करने का मौका मिला। बैगा जनजाति की जिंदगी प्रकृति प्रेमी, सुंदर एवं निश्छल है। इनसे सीखने के अवसर प्राप्त होते हैं। बैगा जनजाति को देखकर लगता है कि मानवता आज भी जीवित है। उन्होंने बैगा जनजाति को हैबिटेट राइट्स की जानकारी दी तथा अधिकारों के कारण जनजाति जीवन में आने वाले बदलाव के बारे में बताया। करमा महोत्सव में मंडला के अतिरिक्त बालाघाट, डिंडौरी एवं अनूपपुर जिले के बैगा नृतक दलों ने सहभागिता की। इस दौरान तहसीलदार बिछिया शीतल रघुवंशी, बैगा समुदाय के नारायण भारतीया, दिनेश भारतीया, सोनशाय बैगा एवं सरस्वती चंदरनिया आदि उपस्थित रहे।

कान्हा गेट पर बनेगा बैगा कल्चरल हब

कलेक्टर हर्षिका सिंह ने करमा महोत्सव के दौरान अपने संबोधन में बताया कि विश्व प्रसिद्ध कान्हा नेशनल पार्क के मोचा गेट पर बैगा कल्चरल हब बनेगा। प्रदेश सरकार द्वारा इसके लिए 5 करोड़ की स्वीकृति प्राप्त हुई है। यह सेंटर जनजातीय संस्कृति को संरक्षित करेगा, साथ ही बैगा जनजाति के जीवन के विभिन्न पहलुओं की देश एवं दुनिया को जानकारी देगा। उन्होंने बैगा जनजाति के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि कोरोना काल के दौरान वेक्सिनेशन के समय बैगा समुदाय ने अन्य लोगों के लिए भी उदाहरण रखा। कलेक्टर ने बताया कि बैगा बसाहटों का सर्वे कराया जा रहा है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन करते हुए लाभ दिलाने के निर्देश दिए।

Khabarilal

मतदाता सूची में जोड़े नाम

कलेक्टर हर्षिका सिंह ने बैगा समुदाय से आग्रह किया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने का कार्यक्रम जारी है। उन्होंने 17 वर्ष पूर्ण कर चुके एवं आगामी अक्टूबर 2023 में 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवाओं, महिला एवं पुरुषों से कहा कि मतदाता सूची में अपना नाम जरूर जोडे़। उन्होंने संबंधित तहसीलदार को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

मंडला
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!