Shorts Videos WebStories search

MP News : सरकारी आदेश जारी छात्रावासों के मैस में भोजन व्यवस्था पर निगरानी रखने विद्यार्थियों की मैस प्रबन्धन कमेटी होगी गठित

Content Writer

whatsapp

MP News : कलेक्टर ऋषि गर्ग (DM Rishi Garg)ने गुरूवार को हरदा शहर के आधा दर्जन छात्रावासों का औचक निरीक्षण किया। उन्होने छात्रावासों में साफ-सफाई रखने, सी.सी.टीवी कैमरे सुधरवाने तथा शौचालयों में फर्श का लेवल ठीक कराने के निर्देश जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग और छात्रावासों के अधीक्षकों को दिये। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिसोनिया भी इस दौरान उनके साथ थे। उन्होने निरीक्षण के दौरान छात्राओं से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी और संबंधित अधीक्षिकाओं को छात्राओं की समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान छात्रावासों के कक्षों में लाइट बहुत कम थी, इसलिये कलेक्टर ऋषि गर्ग ने सभी कमरों में अधिक वॉट के एलईडी बल्व व ट्यूबलाइट लगवाने के निर्देश दिये ताकि बच्चों को पढ़ाई में आसानी रहे। इस दौरान सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग के.एल. उरिया, जिला संयोजक डॉ. कविता, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग सुभाष पाटिल सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

कलेक्टर ऋषि गर्ग ने सिविल लाइन स्थित अनुसूचित जाति पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास में छात्राओं को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिये वाटर फिल्टर लगवाने के निर्देश कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा प्रियंका मेहरा को दिये। उत्कृष्ट कन्या छात्रावास के निरीक्षण के दौरान उन्होने छत मरम्मत कराने तथा छत पर वाटर प्रूफिंग कराने के निर्देश भी दिये क्योंकि छात्राओं ने बताया था कि बरसात के दौरान छत से बहुत पानी टपकता था। उत्कृष्ट अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास में निरीक्षण के दौरान 3 सी.सी. टीवी कैमरे चालू मिले तथा 5 कैमरे बंद मिले, जिस पर कलेक्टर ऋषि गर्ग (DM Rishi Garg) ने जिला संयोजक को कैमरे सुधरवाने के निर्देश दिये। उत्कृष्ट शिक्षा केन्द्र बालक छात्रावास में कलेक्टर ऋषि गर्ग ने लोक निर्माण विभाग द्वारा लगवाये गये पैबर ब्लॉक का कार्य देखा। उन्होने परिसर में बगीचा लगवाने के निर्देश भी दिये। उन्होने छात्रावास परिसर में अनुपयोगी सामग्री को तत्काल हटवाने के निर्देश जिला संयोजक को दिये। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिसोनिया ने अधीक्षकों को छात्रावासों के मैस में भोजन व्यवस्था सुधारने के लिये विद्यार्थियों की मैस प्रबन्धन कमेटी गठित करने के निर्देश दिये ताकि बच्चे अपनी निगरानी में भोजन व्यवस्था बेहतर बना सके।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

MP News
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।