Shorts Videos WebStories search

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो की मौत, एक महिला घायल

Sub Editor

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो की मौत, एक महिला घायल
whatsapp

बे मौसम हुई बारिश सेदो लोग की मौत का मामला मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले से आया है.जिले के पुलिसचौकी सरई अंतर्गत चटुवा गांव में मंगलवार की दोपहर शादी समारोह में सम्मिलित रहे दो युवकों पर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मृत हो गए, जबकि 45 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल होने पर रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी पर सरई पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्यवाही में जुट गई।

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो की मौत, एक महिला घायल
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो की मौत, एक महिला घायल

जानकारी अनुसार पुलिसचौकी सरई अंतर्गत चटुवा गांव में मंगलवार की दोपहर गांव के कुंवर सिंह बैगा के यहां आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल 38 वर्षीय रंजीत सिंह पुत्र कुंवर सिंह परस्ते निवासी चटुवा, 19 वर्षीय उमेश बैगा पुत्र ऐतू बैगा निवासी सिंहपुर, जिला शहडोल की स्थल पर ही मृत्यु हो गई। जबकि आकाशीय बिजली की चपेट में आई 45 वर्षीया महिला विस्मतिया बैगा पति सियाराम बैगा गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे उपचार हेतु रेफर कर दिया गया। है जानकारी पर सरई पुलिसचौकी प्रभारी पीएसबघेल ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों मृतको शवों का पंचनामा की कार्रवाई करते हुए खमरौध अस्पताल में पोस्टमार्डम करा शव परिजनों को सौंपकर मर्ग कायम करते हुए जांच प्रारंभ कर दिया।

अनूपपुर
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!