Shahdol News : अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा ने आज जनपद पंचायत बुढार के भ्रमण के दौरान उपार्जन केंद्र रसमोहनी क्रमांक 1 और 2 एवं जैतपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर ने धान के छल्ली के संबंध में जानकारी प्राप्त की। जिस पर उपार्जन केंद्र प्रबंधक ने बताया कि धान खरीदी के पश्चात व्यवस्थित कर छल्ली लगाया जाएगा। इस दौरान अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा धान की गुणवत्ता परख कर खुद के समक्ष धान की तौलई कराई।
किसान की शिकायत पर पटवारी पर हुई कार्यवाही :
निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा ने किसानों से उपार्जन केंद्र के सुविधाओं के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। जिस पर किसान पार्वती सिंह, आशीष साहू, राजेश शर्मा, ओमप्रकाश सिंह एवं अंजनी मिश्रा अपर कलेक्टर को बताया कि उपार्जन केंद्र में बिजली, पानी एवं विधिवत बैठक व्यवस्था है। इस दौरान ग्राम घोंघरी से धान विक्रय करने आए किसान आशीष साहू ने अपर कलेक्टर को बताया कि ग्राम घोंघरी के पटवारी राजेश तिवारी द्वारा मेरे गिरदावरी में गड़बड़ी करके धान के बदले मक्का चढ़ाया है, जिसके कारण मैं अपनी पूरी धान बिक्री नहीं कर सकता, जिस पर अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा ने नाराजगी व्यक्त करते हुए तहसीलदार जैतपुर को प्रकरण की जांच कर किसान आशीष साहू का गिरदावरी सही कराने तथा पटवारी के विरुद्ध 2 वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए।
बारिस में धान को भींगने से बचाएं :
निरीक्षण के दौरान बारिश हो रही थी तथा धान भीग रहे थे। अपर कलेक्टर ने त्वरित तिरपाल लगाकर धान को ढ़काया तथा नाराजगी व्यक्त करते हुए समिति प्रबंधक को तिरपाल की व्यवस्था करने एवं मौसम खराब होने पर धान को पूर्व से ही ढंकवाने ने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर धान का भी निरीक्षण किया कि धान भींगे या नहीं। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि धान भीगा नहीं था। इस दौरान पर अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा ने निर्देशित किया कि धान किसी भी प्रकार की लापरवाही के कारण भीगना नहीं चाहिए तथा इनका परिवहन भी सही समय में कराया जाए।
ने जल्द से जल्द उपार्जन कराने दिए निर्देश:
निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर ने तहसीलदार जैतपुर को निर्देशित किया कि समय-समय पर धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण करें तथा परिवहन की व्यवस्था को भी देखें। अगर किसी प्रकार की लापरवाही बरती जा रही है तो त्वरित दूरभाष से जानकारी दें। निरीक्षण के दौरान धान उपार्जन केंद्र रसमोहनी में पंजीकृत किसानों की जानकारी प्राप्त की। बताया गया कि 387 किसान पंजीकृत हैं, जिसमें 152 किसानों ने धान बिक्री कर चुके हैं, अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा ने जल्द से जल्द उपार्जन कराने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार जैतपुर शचंद्र कुमार बट्टे, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी आर.एन. जाटव, समिति प्रबंधक जैतपुर श्री राजाराम कुशवाहा एवं समिति प्रबंधक रस मोहनी श्री जितेंद्र बारगाही सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।