MP News : अपनी रचनात्मक गतिविधियों को लेकर कलेक्टर डिंडौरी हमेशा सुर्खियों में रहते हैं हालिया कलेक्टर ने एक आदिवासी वृद्ध महिला के हाथ में अपना मोबाइल लिखकर कहा था कि कोई समस्या हो तो मुझे कॉल कर लेंना या चाहे वो जमीन में आदिवासियों के साथ बैठकर उनकी बड़ी छोटी समस्या सुनने की बात हो,लेकिन इस बार मामला थोड़ा अलग है।
बिना पैसा दिए जिले में कोई काम नही होता:
डिंडोरी कलेक्टर जिला के बजाग विकासखण्ड स्थित कन्या माध्यमिक स्कूल शिक्षकों की समस्या जानने के लिए,पहुँचे थे जहाँ खपरी पानी के माध्यमिक शाला में पदस्थ शिक्षक विजय बारवे भी अपनी एरियस पेंडिंग की समस्या बताने पहुँचे थे वह भी शराब के नशे में धुत होकर। शायद मध्यप्रदेश के इतिहास में यह पहला मामला होगा जहां सरकारी शिक्षक प्रण लेकर नशे में धुत होकर कलेक्टर को ही मारने पहुँचा था। हालांकि शराबी शिक्षक ने शिक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाए है,शिक्षक विजय बारवे ने कलेक्टर विकास मिश्रा के सामने आरोप लगाया है बजाग में बिना पैसे दिए कोई काम नही होता है अभी तक एलियंस नहीं मिला है,जिस पर कलेक्टर ने पलटकर जवाब दिया कि अब बिना पैसों के काम होगा ! गुस्सा मत होइए सब ठीक हो जाएगा
देखें वीडियो :
सुरक्षा कर्मियों के रोकने के वावजूद नही रुका :
मध्यप्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का क्या हाल है इसकी बानगी दिखाई दी डिंडोरी जिले में यंहा एक शराबी शिक्षक शराब के नशे में धुत होकर कलेक्टर के सामने ही मारने की बात करने लगा शिक्षक ने कहा कि मारने का प्रण लेकर आया था इसका बिल्कुल विश्वास नहीं है दरअसल शिक्षक पहले अपनी समस्या को लेकर कलेक्टर विकास मिश्रा के पास पहुँचता है,उस दौरान सुरक्षा में तैनात कर्मी उसे रोकते है पर शराबी शिक्षक गुस्से में था कलेक्टर विकास मिश्रा ने शिक्षक की बात को सहजता से सुनने की कोशिश की लेकिन जब उन्हें लगा कि शिक्षक शराब पिया हुआ है तो उस पर बिना एक्शन लिए ही उसकी हरकतों को नजर अंदाज कर दिए फिर भी शराबी शिक्षक कलेक्टर का हाथ पकड़कर अपनी बात रखता गया घटना के बाद का एक वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।