- विवाद मे एक युवक को चार लोगो ने मारे चाकू,
- चाकू लगने से अकरम खान नामक युवक की हुई मौके पर मौत
- पहले विवाद के बाद शिकायत करने पर पुलिस ने नही की शिकायत दर्ज
- परिजनों ने लगाया पुलिस पर मारपीट का आरोप
- पुलिस मौके में पहुंचकर जांच पड़ताल मे जुटी
- पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ किया हत्या के मामला दर्ज
- पुलिस फरार आरोपियों की तलाश मे जुटी
- इस्लाम पुरा इलाके की घटना
- बहोड़ापुर थाना क्षेत्र का मामला
विरोधी पक्ष को शादी समारोह में आमंत्रित करना एक युवक को महंगा पड़ गया। बताया गया है उसकी सगी बहन, बहनोई और भांजे – भांजी ने युवक की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी है। घटना मध्य प्रदेश के ग्वालियर की है। पुलिस ने हत्या में शामिल सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना अंतर्गत इस्लामपुरा में बल्लू उर्फ अकरम खान नामक एक युवक को उसकी सगी बहन, बहनोई और भांजे -भांजी ने चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया।
अकरम पेशे से बेल्डिंग और फेब्रिकेशन का काम करता था। आरोपियों की अकरम के बड़े भाई की बेटी और दामाद निसार खान से दुश्मनी है। एक शादी में अकरम ने अपने बड़े भाई की बेटी दामाद को तो बुलाया था, लेकिन अपनी बहन नगमा और उसके परिवार को नहीं बुलाया गया था। इसी के बाद से दोनों परिवारों में मनमुटाव हो गया था। सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात अकरम अपने घर से कुछ दूरी पर रहने वाली बहन नगमा के घर समझौता करने गया था।
सीएसपी ग्वालियर अशोक जादौन के अनुसार यहां बातचीत के दौरान दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि बहन, बहनोई के अलावा भांजे और भांजी ने भी मिलकर चाकू से गोदकर अकरम की हत्या कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और प्रारंभिक पड़ताल करने के साथ तेजतर्रार कारवाई करते हुए आरोपी बहिन नगमा, बहनोई जहांगीर, भांजे साहिब और भांजी सलोनी खान को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए गए आरोपियों ने पूछताछ में अपना गुनाह कुबूल किया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध हत्या सहित अन्य धाराओं में कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।