स्टेट न्यूजमध्य प्रदेश

कटनी में ओवर लोड परिवहन पर RTO और माइनिंग की बड़ी कार्यवाही 2 वाहन जप्त

    RNVLive
  • परिवहन एवं खनिज विभाग की संयुक्त कार्यवाही
  • ओवर लोड परिवहन पर वाहन से जमा कराया 57 हजार रुपए का शमन शुल्क
  • दो वाहनों को कुठला थाना में कराया खडा

कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा जिले में खनिजो के अवैध उत्खनन परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम हेतु अभियान स्वरूप मे कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में विगत दिवस राजस्व विभागए परिवहन विभाग एवं खनिज एवं पुलिस विभाग की सयुंक्त टीम द्वारा चाका बायपास में अवैध परिवहन के संबंध में 7 वाहनों में कार्रवाई की जाकर तीन वाहनों से 57 हजार रूपये का शमन शुल्क जमा कराया गया तथा दो वाहनों को पुलिस अभिरक्षा में कुठला पुलिस थाना मे खडा कराया गया।

कार्यवाही के दौरान एसडीएम प्रदीप कुमार मिश्रा परिवहन अधिकारी विमलेश गुप्ता सहायक खनिज अधिकारी पवन कुशवाहा की मौजूदगी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों की मौजूदगी रही।

ओवरलोड तीन वाहनों पर 57 हजार का शमन शुल्क

सहायक खनिज अधिकारी पवन कुशवाहा ने बताया कि संयुक्त कार्यवाही के तहत चाका बाईपास पर वाहनों की चेकिंग के दौरान वाहन क्रमांक एमपी 20 जेड एन 6399 ओवरलोड पाए जाने पर 21 हजार रुपए शमन शुल्क वाहन क्रमांक सीजी 04 एन डब्लयू 5491 से 17 हजार रुपए शमन शुल्क वाहन क्रमांक एम पी 28 एच 1978 से 19 हजार रुपए शमन शुल्क कुल 3 वाहनों से ओवरलोड पाए जाने पर 57 हजार रुपए शमन शुल्क जांच के दौरान मौके पर जमा कराया गया।

दो वाहनों को कुठला थाने मेें कराया खडा

जांच के दौरान वाहन क्रमांक एचआर 46 जी 2379 एवं एमपी 66 जेडसी 2880 पर परिवहन नियम के अंतर्गत कार्यवही की गई तथा माइनिंग नियम के तहत कार्यवाही की गई तथा वाहन क्रमांक एमपी 21 एच 1906 एमपी 04 एचई 4690 एवं एमपी 21 एचएच 3137 में कार्यवाही करते हुए कुठला थाने में खड़ा कराया गया।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker