स्टेट न्यूजमध्य प्रदेश

एमपी-यूपी में चोरी का तांडव मचाने वाले 04 अन्तरराज्यीय चोर गिरफ्तार

दिनाँक 04.07.2024 को फरियादी महेश कुर्मी उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम खैरा, थाना गैसाबाद जिला दमोह ने मय अपनी पत्नि के साथ थाना उपस्थित आकर छतरपुर बस स्टैण्ड क्र.01 पर अपने घर खैरा जाने के लिये बुन्देलखण्ड बस से बैग में 90,000 रूपये नगद व कागजात चोरी की रिपोर्ट पुलिस थाना कोतवाली छतरपुर में अपराध क्रमांक-339/24, धारा 305(ख) भारतीय न्याय संहिता 2023 के अन्तर्गत पंजीबद्ध किया गया।

बस स्टेण्ड छतरपुर में यात्री बस के अंदर से घटित हुई चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुये SP Chhatarpur अगम जैन द्वारा प्रकरण का खुलासा कर आरोपीगणों को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।
श्री विक्रम सिंह अति. पुलिस अधीक्षक छतरपुर एवं श्री अमन मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक छतरपुर के निर्देशन में निरी. अरविंद कुमार कुजूर थाना प्रभारी कोतवाली छतरपुर के द्वारा गठित कोतवाली पुलिस टींम ने मुखबिर की सूचना व जनसहयोग के माध्यम से दिनाँक 06.07.2024 को आरोपीगण

1. विजय सिंह पिता केवल सिंह, उम्र 36 वर्ष, निवासी ग्राम बड़ागांव, थाना पिलुआ, जिला एटा (उ.प्र.),

2. यशपाल सिंह पिता तोफान सिंह, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम बड़ागांव, थाना पिलुआ, जिला एटा (उ.प्र.),

3. बबलू पिता रामदीन बहेलिया, उम्र 33 वर्ष, निवासी ग्राम नगला ऊसर, थाना पुरावली, जिला मैनपुरी (उ.प्र.),

4. महिपाल सिंह पिता हरि सिंह बहेलिया, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम नगला भजना, थाना पिलुआ, जिला एटा (उ.प्र.)

को गिरफ्तार कर आरोपीगणों के पास से फरियादी के बैग से चोरी किये गये 90,000/- रूपये मे से 88,000/- रूपये जप्त कर आरोपीगणों को गिरफ्तार कर दिनाँक 07.07.2024 को न्यायालय पेश किया गया न्यायालय द्वारा आरोपीगणो को जेल दाखिल किया गया। चोरी में सम्मिलित दो अन्य आरोपियों की तलाश एवं विवेचना कार्यवाही जारी है।

उल्लेखनीय कार्यः- निरी. अरविंद कुमार कुजूर, टी.आई. कोतवाली छतरपुर, प्रधान आरक्षक-राजनारायण भट्ट, जुगल किशोर, अजय गुप्ता, आरक्षक-धर्मेन्द्र अहिरवार, राजकुमार राजपूत, प्रधान आरक्षक चालक अशोक तिवारी के द्वारा आरोपीगणों को गिरफ्तार करने व चोरी किये गये नगद रूपये बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

Related Articles

Back to top button
error: NWSERVICES Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker