Shorts Videos WebStories search

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के वाहन से टकराई बाइक एक कि मौत दूसरा घायल

Sub Editor

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के वाहन से टकराई बाइक एक कि मौत दूसरा घायल
whatsapp

अनूपपुर। जिला मुख्यालय से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर अनूपपुर से अमरकंटक मार्ग में पुलिस अधीक्षक के वाहन से दो पहिया वाहन की आमने सामने हुई भिड़ंत से एक युवक की मृत्यु हो गई। एक घायल हो गया। इस दुर्घटना में एसपी के वाहन चालक घायल हो गया हैं। दोनो घायलों उपचार जिला चिकित्सालय अनूपपुर में जारी है।

जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवॉर की कार ने सोमवार सुबह दो पहिया वाहन को टक्कर मार दी। जिसमें दो पहिया वाहन चालक की मौत हो गई, वहीं दूसरा गंभीर घायल हो गया। इस दुर्घटना में एसपी के वाहन चालक घायल हो गया हैं।

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के वाहन से टकराई बाइक एक कि मौत दूसरा घायल
Bike collided with the vehicle of Superintendent of Police Anuppur, one died and another got injured

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर, डीआईजी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी ने मौका निरीक्षण कर जिला चिकित्सालय में घायलों का हाल-चाल जाना। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी ने बताया कि सोमवार की सोमवार की सुबह पुलिस अधीक्षक वाहन से सीमा बैठक के लिए अमरकंटक जा रहें थे तभी अनूपपुर कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम बैरीबांध अनूपपुर से अमरकंटक रोड वेयरहाउस से 200 मीटर आगे बाइक सवार दो युवक अनूपपुर की ओर आ रहे थे। दोनों वाहनों की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार 34 वर्षीय बहोरन सिंह की मौत हो गई, वहीं सतीश धुर्वे घायल हो गया। साथ ही में एसपी के वाहन चालक प्रधान आरक्षक रमेश चन्द्र दुबे घायल हो गया हैं। जिसे इलाज के लिए अनूपपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया है।

Khabarilal
अनूपपुर
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!