Shorts Videos WebStories search

ग्वालियर में दंबगो ने युवक को बंधक बना की लाठी डंडो से मारपीट CCTV फुटेज वायरल

Sub Editor

ग्वालियर में दंबगो ने युवक को बंधक बना की लाठी डंडो से मारपीट CCTV फुटेज वायरल
whatsapp

Highlights

  • पुरानी रंजिश को लेकर विवाद
  • युवक को बंधक बनाकर लाठी डंडो से की मारपीट
  • आधा दर्जन से अधिक लोगों ने की युवक के साथ जमकर मारपीट
  • युवक को घायल अवस्था में छोड़कर भागे आरोपी
  • घटना का सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने
  • पुलिस ने किया 4 लोगों पर मामला दर्ज
  • पड़ाव थाना क्षेत्र के द्वारकापुरी का मामला

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अपराधी गतिविधियां रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं। अपराधियों की इतनी हौसले बुलंद है की खुलेआम अपराधी अपराध को अंजाम दे रहे। मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार भले ही सुशासन के लाभदायक कर ले लेकिन सुशासन के लिए दावों की पोल खोलती हुई तस्वीर मध्य प्रदेश के जिलों से रोज उजागर होती है।

https://youtu.be/gScpd0zi-do?si=AR6D0IzNxK92xaO

ताज तस्वीर मध्य प्रदेश के ग्वालियर की है जहां एक युवक के साथ आधा दर्जन से अधिक आरोपियों के द्वारा मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। को युवक को बंधक बनाकर से मारपीट की गई है और मारपीट करने के बाद में उसे यूं ही सड़क पर छोड़कर के आरोपी भाग गए हैं। पूरा मामला ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र के द्वारकापुरी का बताया जा रहा है।

ग्वालियर में दंबगो ने युवक को बंधक बना की लाठी डंडो से मारपीट CCTV फुटेज वायरल

मारपीट के इस वीडियो के बाद में पुलिस के द्वारा नाइट ग्रस्त का दावा करने की पोल भी खोल हुई दिखाई दे रही है। नाइट गस्त के नाम पर पुलिस के द्वारा सिर्फ दिखावा किया जाता है। यदि पुलिस तत्परता के साथ नाइट गस्त करती तो ऐसे में खुलेआम रात पर सड़कों पर दबंग अपनी दबंगई ना दिखा पाते।

उक्त मामले को लेकर के जानकारी मिल रही है की योग के साथ में आरोपियों का पुराना विवाद था इस बात को लेकर के युवक के साथ जमकर मारपीट की गई है। हालांकि पुलिस ने 4 आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

ग्वालियर
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।