Shorts Videos WebStories search

जोहिला क्षेत्र की बेटियाँ भी नैंसी त्यागी जैसा करेगी क्षेत्र का नाम रोशन : पूनम मिश्रा

Editor

जोहिला क्षेत्र की बेटियाँ भी नैंसी त्यागी जैसा करेगी क्षेत्र का नाम रोशन : पूनम मिश्रा
whatsapp

उमरिया जिले के नौरोजाबाद नगर में स्थित एसईसीएल नौरोजाबाद जोहिला क्षेत्र के प्रशिक्षण केंद्र में आज श्रद्धा महिला मंडल की अध्यक्ष की मौजूदगी में सिलाई मशीन एव साइकिल वितरण कार्यक्रम सम्पन्न संपन्न हुआ है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रद्धा महिला मंडल अध्यक्ष पूनम मिश्रा,संगीता कापरी उपाध्यक्ष श्रद्धा महिला मंडल,बी आनिया फ्रैंकलिन उपाध्यक्ष श्रद्धा महिला मंडल एव सर्वोदय महिला मंडल अध्यक्ष सस्मिता साहू का शाल श्रीफल सहित पौधा वितरण कर स्वागत किया गया।

जोहिला क्षेत्र की बेटियाँ भी नैंसी त्यागी जैसा करेगी क्षेत्र का नाम रोशन : पूनम मिश्रा
Daughters of Johila region will also glorify the name of the region like Nancy Tyagi: Poonam Mishra

कार्यक्रम की सुरुवात में सर्वोदय महिला मंडल अध्यक्ष सस्मिता साहू के द्वारा स्वागत भाषण के माध्यम से जोहिला क्षेत्र में चल रहे महिला स्वाबलंबन की विस्तृत परिचर्चा की। तत्पष्चात कंप्यूटर के प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम के दौरान श्रद्धा महिला मंडल की अध्यक्ष पूनम मिश्रा के द्वारा कहा गया की निश्चित रूप से यह प्रशिक्षण इन महिलाओं के और बच्चों के जीवन में स्वावलंबन का एक नया अध्याय जोड़ेगा। श्रद्धा महिला मंडल और सर्वोदय महिला मंडल के द्वारा समय-समय पर महिला सशक्तिकरण सहित क्षेत्र के समग्र विकास के लिए ऐसे रचनात्मक कार्यक्रम किए जाते रहते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से हमारे देश की बेटी नैंसी त्यागी ने कान फिल्म फेस्टिवल में अपने हुनर की बदौलत जो बार-बार लूटी थी। हमें पूरा विश्वास है कि हमारी यह बेटियां और महिलाएं इस प्रशिक्षण के बाद में स्वालंबन के साथ-साथ क्षेत्र का नाम भी रोशन करेंगे

सिलाई का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी रिजवाना अली ने अपने प्रशिक्षण के अनुभव को साझा करते हुए बताया कि प्रशिक्षण के बाद मैं खुद घर के कपड़े सिलती हूँ।और अब मैं स्वाबलंबी बन चुकी हूं।

जोहिला क्षेत्र की बेटियाँ भी नैंसी त्यागी जैसा करेगी क्षेत्र का नाम रोशन : पूनम मिश्रा
Daughters of Johila region will also glorify the name of the region like Nancy Tyagi: Poonam Mishra

कार्यक्रम में आगे सिलाई का प्रशिक्षण और कंप्यूटर का प्राप्त कर चुकी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण उपस्थित अतिथियों के द्वारा किया गया।तत्पश्चात मुख्य अतिथियों द्वारा प्रोजेक्ट रिपोर्ट्स का भी अवलोकन किया गया।

मंच का सफल संचालन करते हुए ऋचा जी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान सिलाई का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी 11 प्रशिक्षणार्थियों को निशुल्क सिलाई मशीन एवं आसपास के ग्राम पंचायत की 5 ठेकेदारी मजदूरी करने वाली महिलाओं को निशुल्क साईकल का वितरण किया गया। कार्यक्रम पश्चात अतिथियों का आभार सर्वोदय महिला मंडल अध्यक्ष सस्मिता साहू के द्वारा किया गया।

उमरिया
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!