Shorts Videos WebStories search

बालाघाट में वैनगंगा उफान पर आसपास के गाँव हुए जलमग्न पुजारी का SDERF ने किया रेस्क्यू

Sub Editor

बालाघाट में वैनगंगा उफान पर आसपास के गाँव हुए जलमग्न पुजारी का SDERF ने किया रेस्क्यू
whatsapp

मध्य प्रदेश के कई जिलों मे लगातार बारीश का दौर जारी है वही बालाघाट जिले मे भी बीती रात से भारी बारीश हो रही है जिसके चलते नदी नाले उफान पर है कई गांव का संपर्क टूट चूका है साथ ही जल स्तर बढ़ने से संजय सरोवर बाँध से पानी छोड़ने के बाद वैनगंगा नदी उफान पर है जिसके चलते आसपास के गांव जलमग्न हो गए हैं वही बढ़ते पानी के प्रभाव को देखते हुए प्रशासन द्वारा नदी किनारे के गांवों को अलर्ट किया गया था। साथ ही तहसीलदारों, स्वास्थ्य, खाद्य, जनपद और थाना प्रभारियों को भी अलर्ट किया गया था।

आज सुबह प्रशासन द्वारा देवसर्रा के 2 परिवारों, तीनगढ़ी व सेमरटोला के 3 परिवार और छोटी कुम्हारी के करीब 30 सदस्यों को गांव में ही उनके रिश्तेदारों के घर पर पहुंचाया गया है।

बालाघाट में वैनगंगा उफान पर आसपास के गाँव हुए जलमग्न पुजारी का SDERF ने किया रेस्क्यू

बालाघाट मे एसडीईआरएफ और होमगार्ड के जवानों ने मंदिर के पुजारी का रेस्क्यू किया है।

हिर्री नदी व वैनगंगा नदी का है आपस मे संगम जहां बनी मंदिर में पूजा करने के लिए पुजारी तैनात है।बालाघाट के लामता क्षेत्र के ग्राम राघोटोला मुरझड के वैनगंगा व हिर्री नदी के संगम घाट में जलस्तर बढ़ने से पुजारी मन्दिर मव ही फ गया था।जिसे आज एसडीईआरएफ और होमगार्ड के जवानों ने सुरक्षित रेस्क्यू किया है।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

बालाघाट
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।