मध्य प्रदेश के कई जिलों मे लगातार बारीश का दौर जारी है वही बालाघाट जिले मे भी बीती रात से भारी बारीश हो रही है जिसके चलते नदी नाले उफान पर है कई गांव का संपर्क टूट चूका है साथ ही जल स्तर बढ़ने से संजय सरोवर बाँध से पानी छोड़ने के बाद वैनगंगा नदी उफान पर है जिसके चलते आसपास के गांव जलमग्न हो गए हैं वही बढ़ते पानी के प्रभाव को देखते हुए प्रशासन द्वारा नदी किनारे के गांवों को अलर्ट किया गया था। साथ ही तहसीलदारों, स्वास्थ्य, खाद्य, जनपद और थाना प्रभारियों को भी अलर्ट किया गया था।
आज सुबह प्रशासन द्वारा देवसर्रा के 2 परिवारों, तीनगढ़ी व सेमरटोला के 3 परिवार और छोटी कुम्हारी के करीब 30 सदस्यों को गांव में ही उनके रिश्तेदारों के घर पर पहुंचाया गया है।
बालाघाट में वैनगंगा उफान पर आसपास के गाँव हुए जलमग्न पुजारी का SDERF ने किया रेस्क्यू
बालाघाट मे एसडीईआरएफ और होमगार्ड के जवानों ने मंदिर के पुजारी का रेस्क्यू किया है।
बालाघाट में वैनगंगा उफान पर आसपास के गाँव हुए जलमग्न पुजारी का SDERF ने किया रेस्क्यू pic.twitter.com/4tUh66S5lW
— Khabarilal (खबरीलाल) (@khabarilalg) July 23, 2024
हिर्री नदी व वैनगंगा नदी का है आपस मे संगम जहां बनी मंदिर में पूजा करने के लिए पुजारी तैनात है।बालाघाट के लामता क्षेत्र के ग्राम राघोटोला मुरझड के वैनगंगा व हिर्री नदी के संगम घाट में जलस्तर बढ़ने से पुजारी मन्दिर मव ही फ गया था।जिसे आज एसडीईआरएफ और होमगार्ड के जवानों ने सुरक्षित रेस्क्यू किया है।