कथावाचक भागवताचार्य पंडित गोपाल कृष्ण महाराज का व्यास गद्दी पर कथा करते हुए निधन हो गया।
गुरु पूर्णिमा के दिन ग्राम पडलिया अंजना में सद्गुरु सेवा समिति के तत्वावधान में श्रीमद्भागवत कथा में व्यास पीठ से प्रवचन दे रहे थे इसी दौरान हार्टअटैक आया
राजगढ़ में व्यास गद्दी पर कथावाचक को आया हार्ट अटैक हुई मौत देखिए Live Vedio pic.twitter.com/2rfXER21og
— Khabarilal (खबरीलाल) (@khabarilalg) July 24, 2024
पंडित गोपाल कृष्ण महाराज कथा के दौरान भजन सुना रहे थे और श्रद्धालु नृत्य कर रहे थे। देखते ही देखते पंडित गोपाल कृष्ण व्यास गद्दी पर गिर पड़े।
कथावाचक को गिरते देख श्रद्धालु और सेवा समिति के लोग उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
कथावाचक को हार्ट अटैक आने का वीडियो अब सामने आया है।