25.1 bhopal
Subscribe
होम देश विदेश स्टेट न्यूज राजनीति ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

MP के 11 जिलों में Red 24 जिलों में Orange अलर्ट जानिए अपने जिले का हाल

मौसम मौसम का एक बड़ा अलर्ट जारी किया गया है। मध्य प्रदेश में एक बार फिर से बारिश का बड़ा कहर देखने को मिलेगा। मौसम केंद्र भोपाल के द्वारा प्रदेश के 11 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। ...

Photo of author

खबरीलाल Desk

मौसम मौसम का एक बड़ा अलर्ट जारी किया गया है। मध्य प्रदेश में एक बार फिर से बारिश का बड़ा कहर देखने को मिलेगा। मौसम केंद्र भोपाल के द्वारा प्रदेश के 11 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। तो वहीं दो दर्जन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ दर्जन पर से अधिक जिलों में वर्षा का येलो लाइट जारी किया गया है।

सिनोष्टिक मौसमी परिस्थितियां

उत्तरी छत्तीसगढ़ और संलग्न ओडीशा पर स्थित तीव्रनिम्न दाब क्षेत्र (डिप्रेशन) आज प्रातः पश्चिमोत्तर दिशा में 20 किमी प्रति घंटे की गति से बढ़ते हुए आज दिनांक 10 सितंबर को उत्तरी छत्तीसगढ़ पर 21.9 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 82.8 डिग्री पूर्वी- देशांतर के पास, बिलासपुर (छत्तीसगढ़) से 70 किमी पूर्व-दक्षिणपूर्व, रायपुर (छत्तीसगढ़) से 140 किमी उत्तरपूर्व और मलांजखंड (पूर्वी मध्य प्रदेश) से 220 किमी पूर्व में स्थित है। इसके आज संध्या से उत्तरी छत्तीसगढ़ में पश्चिमोत्तर दिशा की ओर बढ़ने और दुर्बल होकर छत्तीसगढ़ एवं संलग्न पूर्वी मध्य प्रदेश के ऊपर सुस्पष्ट निम्न दाब क्षेत्र में परिवर्तित होने की संभावना है।

वर्तमान में मानसून ट्रफ माध्य समुद्र तल पर 1.5 किमी की ऊंचाई तक बीकानेर, कोटा, गुना, उमरिया, उत्तरी छत्तीसगढ़ स्थित तीव्रनिम्न दाब क्षेत्र के केंद्र व पुरी से गुजरते हुए मध्य बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है।

दक्षिण गुजरात के ऊपर माध्य समुद्र तल से 3.1 किमी की ऊंचाई पर चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है।

दक्षिणी गुजरात से लेकर मध्य केरल तट तक अपतटीय ट्रफ विस्तृत है।

Red Alert के जिले

रायसेन, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह, सागर, पांढुर्णा जिलों में।

Orange Alert के जिले

भोपाल, विदिशा, सिहोर, नर्मदापुरम बैतूल हरदा, खंडवा, खरगोन, झाबुआ, धार,गुना, अशोकनगर,शिवपुरी,श्योपुरकला,सतना, अनुपपुर,शहडोल, उमरिया,डिंडौरी, पन्ना,छतरपुर, टीकमगढ़, निवाडी, मैहर जिलों में।

Yellow Alert के जिले

राजगढ़, बुरहानपुर, बढ़वानी, अलीराजपुर, इंदौर, रतलाम, उज्जैन,देवास, शाजापुर आगर मंदसौर, नीमच,ग्वालियर,दतिया,भिंड,मुरैना सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज जिलों में।

Leave a Comment