ईद के दिन मध्यप्रदेश के कई जिलों से हैरत में डाल देने वाली तस्वीरें आईं है।ईद के जुलूस के दौरान कई जिलों में झुटपुट वारदात हुईं है।कही जुलूस में फिलिस्तीन के झंडे लहराते हुए कुछ संदिग्ध लोग आए है तो कही उपद्रवियों के द्वारा जुलूस के रास्ते मे पड़ने वाली मंदिरों में पथराव की घटनाएं भी सामने आईं है।हालांकि पुलिसिया पड़ताल में यह बात सामने आई है कि जुलूस के दौरान कई जिलों में कमेटी को भी पता नही था कि ये उपद्रवी कौन है। कई जिलों में तो सोशल मीडिया में फिलिस्तीन मामले से जुड़े वीडियो और रील्स देखने के बाद कम उम्र के युवाओं ने फिलिस्तीनी झंडे लहराने का काम किया है।
जब ईद के जुलूस में कब्वालों ने गया श्रीराम जानकी बैठें है मेरे सीने में | नौरोजाबाद#eid2024 #umaria pic.twitter.com/zYTzFSeomP
— Khabarilal (खबरीलाल) (@khabarilalg) September 18, 2024
कौमी एकता की मिशाल है नगर नौरोजाबाद
इन सबके इतर मध्यप्रदेश के उमरिया जिले की कोयलांचल नगरी में हिन्दू -मुस्लिम एकता की एक शानदार मिशाल सामने आई है।दरअसल नौरोजाबाद में ईद के दिन रायपुर से आए हुए कव्वालों के साथ नगर में ईद का जुलूस निकाला जा रहा है।नगर के विभिन्न मार्गो से जुलूस देर शाम जब बाजारपुरा पहुँचा तो बाजारपुरा में गोपाल टाकीज के पास पंडाल में गणेश पूजा चल रही थी।फिर क्या था ईद का पूरा जुलूस पंडाल के पास पहुँचा तो कव्वाल
कव्वाली और नात की धुनों की बजाय गणेश पंडाल में कई प्रसिद्ध भजन गाकर कौमी एकता की अद्भुद मिशाल पेश की।
एसपी के नेतृत्व रंग लाई शांति समिति की बैठके
ईद और गणेश चतुर्थी के पूर्व एसपी उमरिया के नेतृत्व में जिले के सभी थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।नौरोजाबाद में भी टीआई राजेशचन्द्र मिश्रा के द्वारा शांति समिति की बैठक में विस्तृत परिचर्चा करके शांति और सद्भाव के साथ सभी त्योहारों को मनाए जाने की अपील की गई थी।जिसका सीधा असर नगर की कौमी एकता के स्वरूप में नजर आया।
मिनी भारत है नौरोजाबाद नगर
उमरिया जिले का नौरोजाबाद नगर जहाँ SECL की खुली और भूमिगत कोल माइंस में काम करने वाले अधिकारी- कर्मचारी देश के हर राज्यों के हैं।नौरोजाबाद में यूपी,बिहार हो या राजस्थान,गुजरात या फिर पूर्वी भारत या साउथ इंडिया हर प्रान्त का नागरिक यहां वर्षों से एक सम्मिलित विचारधारा और भाईचारे के साथ निवास करता है।