Shorts Videos WebStories search

क्राइम ब्रांच के हवलदार से उसके 2 पड़ोसियों ने कर दी 21 लाख की ठगी

खबरीलाल Desk

क्राइम ब्रांच के हवलदार से उसके 2 पड़ोसियों ने कर दी 21 लाख की ठगी
whatsapp

क्राइम ब्रांच पुलिस ने अपने ही एक हवलदार की शिकायत पर उसके दो पड़ोसी और गुजरात की रियल एस्टेट कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। हवलदार से धोखाधड़ी 21 लाख 40 हजार रुपए की गई है।

दरअसल ग्वालियर के महाराजपुर स्थित आरजेपुरम में रहने वाले धर्मवीर राजावत एसएएफ में पदस्थ हैं वही धर्मवीर के पड़ोस में सुनील राठौर और सतेन्द्र राठौर भी रहते हैं। इन लोगों ने धर्मवीर राजावत और उसके पिता शत्रुघ्न सिंह राजावत को बताया था कि गुजरात के नए प्रोजेक्ट धौलेरा मेट्रो सिटी में यदि नेक्सा एवरग्रीन कंपनी के माध्यम से पैसा निवेश किया जाए तो 13 महीने में ही दोगुनी रकम हो सकती है।

वहीं साप्ताहिक इनकम भी उन्हें मिलने लगेगी। इस लालच में धर्मवीर और उसके विशेष सशस्त्र बल में तैनात पिता शत्रुघ्न सिंह राजावत आ गए। जिसके बाद उन्होंने 18 नवंबर 2022 से पिछले साल 15 जनवरी 2023 तक 21 लाख 40 हजार रुपए अलग-अलग किश्तों में गुजरात की नेक्सा एवरग्रीन कंपनी में लगा दिए। लेकिन जब उन्हें समय अवधि बीतने के बाद न तो पैसे वापस मिले न ही कोई प्लॉट या जमीन मिली। तब उन्होंने इसके लिए पुलिस में आवेदन दिया पुलिस ने मामले की जांच के बाद पड़ोसी सुनील राठौर सत्येंद्र राठौर और नेक्सा एवरग्रीन कंपनी गुजरात के संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है।

Khabarilal
Madhya Pradesh ग्वालियर
खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!