Shorts Videos WebStories search

धार में झोलाछाप डॉक्टर के ईलाज से युवक की मौत मुँह बन्द करने दे रहा था पैसे

Sub Editor

धार में झोलाछाप डॉक्टर के ईलाज से युवक की मौत मुँह बन्द करने दे रहा था पैसे
whatsapp

झोलाछाप फर्जी डाक्टर ने बुखार पीडित एक युवक का उपचार करने के दौरान बोतल लगाई। बोतल लगाने के कुछ देर बाद ही बीमार युवक ने दम तोड दिया। मृतक के परिजनों ने कथित डाक्टर पर लेन देन कर मामला दबाने का आरोप लगाया। शासकीय चिकित्सालय के पीएम कक्ष में बडी लापरवाही सामने आयी। पीएम रुम के रखे युवक का शव चुहो ने कुतर ने पर परिजनों में आक्रोश है। एसडीएम दीपक चौहान का कहना है कि युवक की मृत्यृ का मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच कर दोषी के विरुध कार्यवाही की जाएगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हरिओम नायक नि इटावा उप्र हाल मुकाम बदनावर को बुखार आने पर वह एकवीरा मार्ग पर देवदास दुबे के संचालित क्लिनीक पर इलाज कराने पहुॅचा। जहां उपस्थित डाक्टर ने युवक का उपचार किया गया। उपचार के दौरान बोतल भी चढाई गई। बोतल चढाने के कुछ देर बाद युवक अचेत हो गया। दुबे ने ताबडतोड उसे रैफर कर बडनगर भेजा गया। युवक को गीता भवन हास्पिटल ले जाया गया। जहां उपस्थित चिकित्सक ने मरीज की मृत्यु काफी समय पहले होना बताया गया। परिजन मृत युवक को पीएम हेतु बदनावर शासकीय अस्पताल लाए। जहां रात्री होने के कारण पीएम सुबह करने की बात कही गई।

पीएम कक्ष में चुहों ने मृतक का शव कुतर दिया-

शासकीय अस्पताल बदनावर में बडी लापरवाही सामने आयी। मृतक हरिओम की मृत्यु होने पर शव को पीएम हेतु लाया गया। किंतु रात्री होने के कारण पीएम नहीं हो पाया। जहां मृतक के शव का अगंुठा चुहों ने कुतर दिया। इस पर परिजनों में काफी आक्रोश देखा गया।

परजनों ने फर्जी चिकित्सक पर लेन देन कर मामला दबाने का लगाया आरोप –

मृतक की मॉ एवं दोस्त ने मृतक यृवक का इलाज करने वाले क्लिनीक संचालक पर लेन देन कर मामला रफा दफा करने हेतु दबाव बनाने का आरोप लगाया गया। मृतक के साथी का कहना है कि गलत उपचार करने वाले क्लिनीक संचालन के विरुध कार्यवाही की जाना चाहिए। मृतक युवक माता पिता को इकलौता पृत्र था। गलत उपचार करने के कारण घर का चिराग बुझ गया है।

इस संबंध में एसडीएम दीपक चौहान का कहना है कि युवक की मृत्यृ का मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच कर दोशी के विरुध कार्यवाही की जाएगी।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

झोलाछाप
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।