Whatsapp से 108 एंबुलेंस होगी बुक नोट कर लीजिए नम्बर - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

Whatsapp से 108 एंबुलेंस होगी बुक नोट कर लीजिए नम्बर

खबरीलाल Desk

Whatsapp से 108 एंबुलेंस होगी बुक नोट कर लीजिए नम्बर
whatsapp

स्वास्थ्य सुविधा को लेकर शासन की महत्वाकांछी योजना 108 एंबुलेंस को अब और अधिक अपडेट किया गया है।108 एम्बुलेंस को वाट्सअप के एक छोटे से मेसेज से भी घटना स्थल या मरीज तक मौके पर बुलाया जा सकता है।इस बाबत एम्बुलेंस सुविधा के जिला प्रबंधक सतेंद्र वर्मा ने बताया कि मरीज परिजनों को बेहतर सुविधा दिलाने के उद्देश्य से एप्प के माध्यम से मरीजो को सुविधा देने का प्रयास है।इस प्रयास में आमजन को 108 एंबुलेंस के लिए इन नम्बर (6269695935) पर सहजता से मैसेज डालकर एंबुलेंस को बुक कर सकते हैं।मैसेज डालते ही एम्बुलेंस प्रबन्धन जरूरी जानकारी लेगा और आपके पास एम्बुलेंस सुविधा मुहैया हो जायेगी।

प्रदेश सरकार की इस महत्वाकांछी योजना से निश्चित ही जिले में मरीजों को बेहतर सुविधा मिल रही है,108 एम्बुलेंस को जिले में लगातार दिन-रात गति दे रहे कर्मी आबिद शेख,सैय्यद अब्बास,अमित मिश्रा,अफसर रज़ा,संदीप श्रीवास्तव ने कहा कि मरीजो को समय पर सम्बन्धित अस्पताल पहुंचाना और उनका इलाज कराना ही हम कर्मियों का ध्येय है।108 कर्मियों की सेवाओं को देख ये कहना अतिश्योक्ति नही होगी कि 108 एम्बुलेंस की त्वरित सेवाओं से कई इंसानी जाने भी बचाई जा सकी है,उन्हें समय पर बेहतर इलाज भी सहजता से मिल सका है।आपको बता दे जिले में करीब दो दर्जन के करीब 108 एम्बुलेंस है,जो बराबर क्षेत्रीय स्तर पर पिछले कई सालों से सेवाएं दे रही है।अब इस नई सुविधा से निश्चित ही आमजन लाभान्वित होगा।

WhatsApp
खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!