MP युवा कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ क्राइम ब्रांच पुलिस ने मामला किया दर्ज - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

MP युवा कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ क्राइम ब्रांच पुलिस ने मामला किया दर्ज

Sub Editor

MP युवा कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ क्राइम ब्रांच पुलिस ने मामला किया दर्ज
whatsapp

ग्वालियर में मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह के खिलाफ क्राइम ब्रांच पुलिस ने मामला दर्ज किया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार की सबसे महत्वपूर्ण लाडली बहना योजना पर टिप्पणियां की है उन्होंने सोशल मीडिया X पर एक सॉन्ग वायरल किया था। जिससे सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजना को छवि धूमिल हुई है। जिसको लेकर ग्वालियर के एडवोकेट धर्मेंद्र नायक ने एक आवेदन दिया था। जिस पर ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दरअसल कांग्रेस ने गांधी जयंती से बेटी बचाओ अभियान की शुरुआत की थी जिसमे प्रदेश में बेटियों, महिलाओं के साथ हो रही रेप की घटनाओं के विरोध किया था इस अभियान को लेकर पहले ही दिन कांग्रेस के द्वारा स्पीक अप कैम्पेन चलाया गया था। इस कैम्पेन में कांग्रेस के कई नेताओं ने वीडियो शेयर कर बेटियों, महिलाओं के साथ हो रही घटनाओं पर सरकार और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए थे। इसी दौरान मितेंद्र ने भी अपने X पर गाने को शेयर करते हुए लिखा था की “मप्र में लाड़ली बहना का एक और गाना सुनिए और समझिए। मितेंद्र दर्शन सिंह के द्वारा X पोस्ट वायरल गाने को लेकर एडवोकेट धर्मेंद्र नायक ने आपत्ति जताते हुए क्राइम ब्रांच पुलिस को एक शिकायती आवेदन दिया था। जिसके बाद क्राइम ब्रांच पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है हालांकि, यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह ने इस पोस्ट पर विवाद मचने के बाद वीडियो को X से डिलीट कर दिया था।

Madhya Pradesh ग्वालियर
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!