Shorts Videos WebStories search

MP के इस जिले की प्रभारी मंत्री को नशीब नही हुआ रात का भोजन मंत्रीजी ने बताया आपबीती

Sub Editor

MP के इस जिले की प्रभारी मंत्री को नशीब नही हुआ रात का भोजन मंत्रीजी ने बताया आपबीती
whatsapp

मध्य प्रदेश में जिलों के प्रभारी मंत्री नियुक्त किए जाने के पीछे सरकार की मंशा यह होती है कि जिले के प्रभारी मंत्री प्रशासनिक और राजनीतिक स्तर पर अपना प्रभावित दिशा निर्देशन देकर के जिले में विकास, स्थानीय समस्याओं की निराकरण और योजनाओं की क्रियान्वयन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। साथ ही समय-समय पर स्थानीय प्रशासन को दिशा निर्देश देने का काम करेंगे जिससे कि विकास की योजनाओं की सतत मॉनेटरी हो सके और आमजन की समस्याओं को समाधान का समाधान किया जा सके।

जिले के प्रभारी मंत्री की इतनी महत्वपूर्ण भूमिका होती है लेकिन जब जिले का प्रभारी मंत्री ही भूखा पेट सो जाए और रात को प्रशासन से गुहार लगाए की उसे खाना नसीब नहीं हुआ है तब मान लीजिए की तानाशाही का स्तर किस लेवल तक पहुंच चुका है।

ताजा मामला मध्य प्रदेश के नवगठित जिले मैहर का है। जहाँ जिले की प्रभारी मंत्री राधा सिंह आप बीती बताती हुई नजर आईं है। उन्होंने कहा कि रात में उन्हें खाना नसीब नहीं हुआ। भूखे पेट नींद नहीं आ रही थी। तब उन्होंने एसडीएम से इस बात की शिकायत की है लेकिन एसडीएम ने टालमटोल कर दिया।

सोचिए भला जिले के प्रभारी मंत्री को जब भरपेट खाना जिला प्रशासन मुहैया नहीं करा सकता तो जिले की गरीब जनता को क्या प्रशासन से उम्मीद हो सकती है। हाल ही में जिले के सहाफियों के द्वारा भी कलेक्टर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया है। मध्य प्रदेश का इकलौता जिला है जहां जिले भर के सहाफियों के द्वारा जिला प्रशासन के खिलाफ मुखर होकर ऐसा विरोध किया जा रहा है।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Madhya Pradesh मैहर
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!