MP News : सोयाबीन कटाई के लिए जा रहे मजदूरों से भरा तूफान वाहन पहियां निकल जाने से पलटा, हादसे में 2 लोगों की हुई मौत, एक गंभीर, कई लोग हुए घायल, घायलों को ग्रामीण एवं पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सरदारपुर के अस्पताल भेजा जहां पर घायलों का उपचार जारी है।
सोयाबीन कटाई के लिये बाग क्षैत्र से आए मजदुरो से भरा तूफान वाहन हादसे का शिकार हो गया। हादसे में 2 लोगो की मौत हो गई एवं 1 गंभीर घायल है तथा करीब दर्जन भर से अधिक लोगो को चोट आई है। तुफान वाहन मे 36 मजदुर सवार थे, जिसमे से 10 नाबालिग भी बताए जा रहे है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोयाबीन कटाई के लिए आए बाग क्षेत्र के मजदूरो से भरा तूफान वाहन क्रमांक एमपी 09 बीए 2499 राजगढ़-पारा मार्ग पर मोहनखेड़ा के समीप वाहन का पहिया निकलने से अनियंत्रित होकर पलटी खा गया। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। घटना की सुचना मिलते ही राजगढ थाना प्रभारी संजय रावत और तिरला चौकी प्रभारी कालुसिंह बामनिया दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
सरदारपुर एसडीओपी आशुतोष पटेल के अनुसार वाहन में सवार अनिल पिता चेनसिंह उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम झिरपानिया तथा मुकेश पिता भांगडा उम्र 45 साल निवासी झिरपानिया थाना बाग की मौत हुई है।
आपको बता दे की इन दोनों सोयाबीन कटाई का दौर जारी है ठेकेदारों के द्वारा ओवरलोडिंग वाहनों में मजदूरों को ले जाया जा रहा है उनकी जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जिम्मेदारों का ध्यान इस और नहीं है।