Shorts Videos WebStories search

बकरी चराने गए 2 मासूम डूब गए कुऍं में

खबरीलाल Desk

बकरी चराने गए 2 मासूम डूब गए कुऍं में
whatsapp

आगर मालवा जिले के ग्राम कुशलपुरा में दो नाबालिक बच्चो की कुवें में डूबने से मौत का दुखद हादसा हुआ है। दोनो मासूम जंगल में बकरी चराने गए थे, कुवें में नहाने के दौरान एक बालक डूब गया जिसे बचाने के दौरान दूसरा भी डूब गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नलखेड़ा तहसील के ग्राम कुशलपुरा में 12 वर्षीय जीवन तथा 15 वर्षीय नंदू बकरी चराने गए थे, जिसमे से एक नाबालिग दोपहर में जंगल में बने कुएं पर नहाने के लिए कुएं में कूदा लेकिन देर हो जाने पर वह कुएं से बाहर नही आया तो वहा मौजूद दूसरा नाबालिग उसे ढूंढने के लिए कुएं में कूद गया, लेकिन वह भी वापस कुएं से बाहर नही निकल पाया। घटना के बाद बकरियां स्वयं घर पहुंची लेकिन बालकों के नही आने पर कुछ समय बाद परिजनों द्वारा उन्हें तलाशा गया तो एक कुएं के पास उनके कपड़े व चप्पलें मिली तब ग्रामवासी व अन्य परिजन मौके पर पहुंचे।

ग्राम वासियों ने बताया कि कुआ कच्चा होने से मिट्टी में वो फंस गए और दोनों की मौत हो गई। परिजनों और ग्राम वासियों द्वारा उन्हें कुएं से बाहर निकालकर सिविल अस्पताल नलखेड़ा लाया गया। जहाँ डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित किया गया। दोनो का पीएम बुधवार सुबह होगा, पीएम के बाद शवों को परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। मामले में नलखेड़ा पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच में लिया है।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

आगर मालवा
खबरीलाल Desk